FEATUREDLatestमध्यप्रदेशराष्ट्रीय

Salary :मध्यप्रदेश कर्मचारियों को अब हर माह की 1 तारीख को मिलेगी तन्ख्वाह, CM Rice School में संविदा शिक्षकों की होगी नियुक्ति, आदेश जारी

Salary :मध्यप्रदेश कर्मचारियों को अब हर माह की 1 तारीख को मिलेगी तन्ख्वाह, CM Rice School में संविदा शिक्षकों की होगी नियुक्ति, आदेश जारी। मध्य प्रदेश के समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों को अब हर हाल में महीने के पहले दिन वेतन दिया जाएगा।

वेतन देरी से मिलने की शिकायतों को देखते हुए प्रमुख राजस्व आयुक्त ने सभी संभागायुक्त और कलेक्टरों से कहा है कि आहरण-संवितरण अधिकारी (डीडीओ) को निर्देशित करें कि कर्मचारियों को वेतन देने में किसी भी सूरत में देरी न हो। प्रदेश में नियमित, संविदा, स्थाईकर्मी सहित अन्य सभी संवर्गों को मिलाकर 15 लाख कर्मचारी हैं।

खासकर जिलों से शिकायतें आ रही थीं कि वेतन पांच से 10 तारीख को दिया जा रहा है। चुनावी साल में इस शिकायत को शासन ने गंभीरता से लिया और संभागायुक्त एवं कलेक्टरों को निर्देश दिए।

इसे भी पढ़ें-  Rail News भेड़ाघाट, गोसलपुर, देवरी एवं डुंडी स्टेशन पर गाड़ियों के प्रायोगिक ठहराव की अवधि 06 माह और बढ़ी

सीएम राइज स्कूलों में भी तैनात होंगे अतिथि शिक्षक

प्रदेश के सीएम राइज स्कूलों में भी शिक्षकों का टोटा है। यही कारण है कि इन स्कूलों में भी अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। जनजातीय कार्य विभाग ने इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं। अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति गेस्ट टीचर मैनेजमेंट प्रणाली (जीएफएमएस) से करने का प्रविधान है।

इसे भी पढ़ें-  Muri Express Going to Jammu Tawi Hadsa: चलती ट्रेन में डकैती: कई राउंड फायरिंग, दुधमुंहे बच्चे को उल्टा लटकाकर धमकाया, पीड़ितों की जुबानी खौफ की कहानी

 

विभाग ने जहां-जहां पोर्टल से नियुक्ति प्रक्रिया में समस्या आ रही है, वहां के लिए विभागीय जिला संयोजकों की देखरेख में समिति बना दी है, जो नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी करेगी। ये वही स्कूल हैं, जिनमें विश्व स्तरीय सुविधाएं देने का दावा किया जा रहा है।

स्कूल शिक्षा और जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित स्कूलों में 50 हजार से अधिक शिक्षकों के पद खाली हैं। दोनों ही विभाग सीएम राइज स्कूलों का भी संचालन करते हैं। जिनमें शिक्षकों की पदों को नहीं भर पा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें-  Crime Kundali Of Khalistani: इन देशों में फैले हैं खालिस्तान के तार, कौन हैं मास्टरमाइंड; पढ़ें सबकी क्राइम कुंडली