GadgetsLatestTechnology

Jio VIP नंबर 0007 या 9999 अथवा 786 चाहते हैं लेना तो एक सिंपल से प्रोसेस को करें फॉलो

Reliance Jio VIP नंबर 0007 या 9999 अथवा 786 चाहते हैं लेना तो एक सिंपल से प्रोसेस को आपको फॉलो करना होगा। जियो लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है. अगर आप  Jio VIP नंबर लेना चाहते हैं, तो उसके लिए एक सिंपल प्रोसेस को अपनाना होगा. दरअसल, VIP नंबर का अलग क्रेज है और कई लोग इसके लिए हजारों रुपये तक खर्च करने को तैयार हो जाते हैं.  VIP नंबर के तहत यूजर्स पसंदीदा नंबर ले सकते हैं.

इसे भी पढ़ें-  कटनी के 174 ग्रामों में स्वच्छ जल के प्रति जागरूक करेगा प्रचार रथ, हरी झण्डी दिखाकर कलेक्टर एवं सीईओ ने किया रथ को रवाना

एंटर करना होगा नंबर

Jio का VIP लेने के लिए पहले www.jio.com पोर्टल पर विजिट करें या फिर www.jio.com/selfcare/choice-number/ पर भी विजिट कर सकते हैं. इससे डायरेक्ट Jio VIP नंबर लेने के प्रोसेस में पहुंच जाएंगे.

इसके बाद Book a Choice Number के नीचे दिए गए बॉक्स में अपना मौजूदा मोबाइल नंबर एंटर करना होगा. फिर उस नंबर आए ओटीपी से लॉगइन करें. इसके बाद यूजर्स अपनी प्रिफ्रेंस वाले नंबर को एंटर कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें-  मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विधानसभावार टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन

यूजर्स अपनी पसंद का नंबर ले सकते हैं. इसके लिए Jio.com पर दिए गए एक प्रोसेस को फॉलो करना होगा. जियो पोर्टल पर ढेरों नंबर वीआईपी कैटेगरी में लिस्टेड हैं, जिनमें से एक यूजर्स को पसंद आ सकते हैं. जानते हैं ये खास प्रोसेस.

इसके बाद प्रोसेस में आगे बढ़ेंगे तो यूजर्स को कुछ मोबाइल नंबर के सजेशन नजर देंगे. इसके बाद जो नंबर आएगा, उसके आगे एक बॉक्स पर क्लिक करके उसे खरीद सकते हैं.

इसे भी पढ़ें-  Ujjain Rape Case हजार सीसीटीवी फुटेज किए चेक, ऑटो ड्राइवर निकला आरोपित, CM बोले कठोरतम दण्ड मिलेगा

499 रुपये की पेमेंट

जब हमने इस प्रोसेस को फॉलो किया तो देखा, तो नंबर सिलेक्ट करने के बाद कुछ मिनट का समय मिलता है. इस दौरान पेमेंट करने को कहा जाता है. जब पेमेंट पर क्लिक किया तो उसमें 499 रुपये की पेमेंट नजर आई है.