katni ordnance factory से 10 करोड़ का मेटल स्क्रैप गायब होने पर मची सनसनी, 3 के खिलाफ FIR
katni ordnance factory से एक चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। जिले के एक मात्र सुरक्षा संस्थान यंत्र इंडिया लिमिटेड (आयुध निर्माणी कटनी) 10 करोड़ 72 लाख 66 हजार 895 रूपए कीमती 1 लाख क्विंटल से अधिक का मेटल स्क्रैप गायब होने का सनसनीखेज मामला सामने में आया है।
पुलिस ने इस मामले में तीन नामजद लोगों के विरूद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। पुलिस के मुताबिक गिल्डिग मेटल स्क्रैप 19 मार्च 2022 से 18 जुलाई 2023 के बीच एक साल के अंतराल में गायब हुआ है। मामले में FIR आयुध निर्माणी कर्मचारी 38 वर्षीय रामानुज भट्टाचार्य पिता स्वर्गीय मिहिर कुमार भट्टाचार्य के द्धारा दर्ज कराई गई है। पुलिस ने शिकायत पर राजीव गुप्ता, राजमनी वर्मा व अंशुमल उप्पल के विरूद्ध धारा 420, 406 के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
news updating…