Latestमध्यप्रदेशराष्ट्रीय

Average rate of tomato एक दो दिन में घट जाएंगे टमाटर के दाम, 40 ₹ KG पर पहुंचेगा

Average rate of tomato अगले 15 दिन में टमाटर के दाम 40 रुपये किलो तक आ जाएंगे। जिसके बाद सब्जी का जायका भी आमजन के घर में लौट आएगा।इसके साथ ही सब्जियों के दाम भी कम होंगे। जिससे आमजन को राहत मिलेगी। अभी टमाटर के दाम अधिक है इसलिए दाल का तड़का भी नहीं लग पा रहा है। लेकिन जैसे ही बैंगलोर के साथ साथ महाराष्ट्र से टमाटर की आवक बढ़ी वैसे ही दाम घट जाएंगे।

इसे भी पढ़ें-  Ken Betwa Link Project पीएम का छतरपुर और जबलपुर पांच अक्टूबर को आना प्रस्तावित

व्यापारियों का कहना है कि जैसे ही खेतों से फसल निकालकर बाजार में आई वैसे ही टमाटर के दाम आधे रह जाएंगे। क्योंकि फिर बैंगलोर के टमाटर पर आश्रित नहीं रहेंगे। अगस्त के बाद स्थानीय स्तर का टमाटर आने लगेगा। थोक व्यापारियों का कहना है कि 15 दिन बाद काफी सब्जियां स्थानीय स्तर से आना शुरू हो जाएंगी। जिसके बाद भिंडी, मिर्ची, अरबी ,लौकी,आदि के दाम कम हो जाएंगे। अभी यह सभी सब्जियां बाहर से आ रही है। इस कारण से भाड़े के दाम इन पर जुड़ जाते है जिससे इनके दाम बढ़ जाते हैं।

सोमवार को टमाटर की आवक बढ़ते ही थोक दाम 15 रुपये घट गए। एक दिन पहले तक थोक में टमाटर 90 रुपये किलो तक बिक चुका है। इसके साथ ही अन्य सब्जियों के दाम भी अगस्त के शुरूआत से कम होने लगेंगे। जिससे आमजन को राहत मिलेगी। देश भर में टमाटर की उपलब्धता केवल बैंगलोर से की जा रही है। बैंगलोर के अलावा इस वक्त किसी भी स्थान पर टमाटर की फसल उपलब्ध नहीं है। इस कारण से हर जगह टमाटर के दाम अधिक है। लेकिन अब महाराष्ट्र के पिपलगांव में टमाटर की फसल खेतों में लगभग तैयार है।

इसे भी पढ़ें-  Booklet For Board Exam परीक्षा में उपयोगी बुकलेट तैयार करने विधायक संजय पाठक ने दी 2.50 लाख की राशि