FEATUREDLatestमध्यप्रदेश

IMD Rain Alert मध्यप्रदेश में फिर मानसून सक्रिय 9 संभागों में बारिश

IMD Rain Alert मध्यप्रदेश में फिर मानसून सक्रिय है। अरब सागर एवं बंगाल की खाड़ी से लगातार आ रही नमी के कारण पूरे प्रदेश में वर्षा का सिलसिला शुरू हो गया है। इसके साथ ही मानसून द्रोणिका प्रदेश में शिवपुरी, मंडला से होकर गुजर रही है।

इसे भी पढ़ें-  रसूख नेस्तनाबूद: शासकीय प्राथमिक शाला केवलारी से हटाया गया 7 साल पुराना अतिक्रमण

इसके अतिरिक्त अलग-अलग स्थानों पर पांच मौसम प्रणालियां सक्रिय हैं। इससे प्रदेश में मानसून की सक्रियता बढ़ गई है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक विशेषकर भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर, इंदौर एवं उज्जैन संभागों के जिलों में झमाझम वर्षा होने के आसार हैं।

रुक-रुककर बौछारें पड़ने का सिलसिला तीन-चार दिन तक बना रह सकता है। मंगलवार को सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक उज्जैन में 30, गुना में 25, सिवनी में 15, भोपाल में 12.6, रायसेन में 10, पचमढ़ी में आठ, जबलपुर में 4.2, खजुराहो एवं शिवपुरी में तीन, मंडला, सागर में दो, इंदौर में 1.3, रतलाम में एक, मलाजखंड में 0.6, छिंदवाड़ा में 0.6, बैतूल में 0.4, धार में 0.2 मिलीमीटर वर्षा हुई। मौसम विभाग ने बुधवार को सीहोर, रायसेन, रतलाम, शाजापुर, आगर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला एवं बालाघाट में भारी वर्षा की चेतावनी भी जारी की है।

इसे भी पढ़ें-  जिला जेल में पुस्तकालय की स्थापना हेतु कक्ष का औचक निरीक्षण करने पहुंचे कलेक्टर