katniLatestमध्यप्रदेश

Bank Fraud रिटायर्ड बुजुर्ग के Union Bank Of India खाते से 9 लाख 36000 गायब

Katni Bank Fraud में  एक रिटायर्ड बुजुर्ग के Union Bank Of India के खाते से 9 लाख 36000 रुपए गायब होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह घटना यूनियन बैंक की माधवनगर शाखा की है।

गुरुछाया निवास महराणा प्रताप वार्ड निवासी देवेंद्र गुप्ता ने मैनेजर तथा पुलिस अधीक्षक को दी शिकायत में बताया कि उनके बचत खाते में जीवन भर की कमाई के 10 लाख रुपये जमा थे। आज 18 जुलाई को उन्होंने अपने पुत्र को 22 हजार रुपये निकालने का चेक दिया, पुत्र ने जब बैंक में चेक दिया तो बैंक ने बताया कि उनके खाते में करीब 15 हजार रुपये शेष हैं।

बैंक का जवाब सुनकर श्री गुप्ता का पुत्र भागे भागे घर आया तथा इसकी जानकारी पिता को दी। जिसके बाद बैंक से स्टेटमेंट निकलवाया गया जिससे पता लगा कि 22 जून से अब तक उनके एकाउंट से 9 लाख 26 हजार की राशि निकाली गई। जबकि श्री गुप्ता ने इस दौरान एकाउंट से कोई राशि नहीं निकाली। 80 साल के बुजुर्ग चलने में भी असमर्थ हैं। तथा उनकी यह जीवन भर की बजत थी। इसे किसने निकाला पता नहीं पर संदेह व्यक्त किया गया कि यह बैंक की ही लापरवाही या किसी की मिलीभगत से की गई करतूत हो सकती है। बुजुर्ग देवेंद्र गुप्ता ने कहा कि अगले तीन माह में उनके नाती नातिन की शादी है। उन्होंने कहा कि बैंक ने बिना उनकी सहमति के कोई मोबाइल नम्बर भी एकाउंट में जोड़ दिया। बहरहाल अब मामले की जांच की गुहार व्रद्धने एसपी कटनी से लगाई है।

इसे भी पढ़ें-  Birsinghpur Pali Sadak Hadsa: शहडोल में पदस्थ खनिज निरीक्षक एवं लोक सेवा प्रबंधक सहित 5 की मौत