FEATUREDअजब गजबराष्ट्रीयव्यापार

Electric SUV: टेस्ला को भारत में इस अमेरिकी कंपनी ने मिलेगी चुनौती, लॉन्च करेगी 563 किमी रेंज वाली ई-एसयूवी

Electric SUV: टेस्ला को भारत में इस अमेरिकी कंपनी ने मिलेगी चुनौती, लॉन्च करेगी 563 किमी रेंज वाली ई-एसयूवी भारत में अपने एंट्री की तैयारी कर रही और अपने रोडमैप को आखिरी रूप देने से पहले ही टेस्ला का पहला प्रतिद्वंद्वी भारत आ सकता है। अमेरिका में स्थित एक इलेक्ट्रिक वाहन मैन्युफेक्चरिंग स्टार्टअप Fisker (फिस्कर) ने कहा है कि वह अगले कुछ महीनों में अपनी फ्लैगशिप Ocean (ओशन) इलेक्ट्रिक एसयूवी के साथ भारत में एंट्री करेगी। ईवी को अमेरिकी बाजारों में Tesla Model Y (टेस्ला मॉडल वाई) का प्रतिद्वंद्वी माना जाता है। एक बार लॉन्च होने के बाद, फिक्सर इलेक्ट्रिक एसयूवी का सिर्फ लिमिटेड एडिशन ही बेचेगी। ये सभी इंपोर्ट की जाएंगी।

कब होगी लॉन्च

फिस्कर पहले इसी महीने भारत में लॉन्च होने वाली थी। हालांकि, अमेरिका स्थित ईवी निर्माता ने अब पुष्टि की है कि यह आखिरकार सितंबर में आएगी। फिस्कर ने कहा कि वह शुरुआत में ओशन इलेक्ट्रिक एसयूवी की सिर्फ 100 यूनिट्स बेचेगी। कंपनी ने कहा कि वह अगले कुछ वर्षों में स्थानीय स्तर पर मैन्युफेक्चरिंग शुरू कर देगी। ईवी निर्माता का कहना है कि वह भारत में ओशन ईवी की डिलीवरी साल की चौथी तिमाही से शुरू कर सकती है जो त्योहारी सीजन के आसपास शुरू होती है।

इसे भी पढ़ें-  Lokayukta Trap जनपद सीईओ 4 लाख 80 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

कितनी होगी कीमत

आगामी फिस्कर इलेक्ट्रिक एसयूवी का नाम Ocean Extreme Vigyan (ओशन एक्सट्रीम विज्ञान) होगा। सीमित यूनिट्स की कीमत यूरोपीय बाजार के जैसी ही होगी। इलेक्ट्रिक एसयूवी की कीमत 69,950 यूरो है जो बिना टैक्स के, मोटे तौर पर लगभग 65 लाख रुपये के बराबर है। अमेरिका में इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की कीमत 37,499 डॉलर (करीब 31 लाख रुपये) से शुरू होती है।

 

ऑस्ट्रिया में होगा निर्माण

भारत में लॉन्च होने वाली फिस्कर ओशन एसयूवी का निर्माण ऑस्ट्रिया में किया जाएगा। बाद में, कैलिफोर्निया स्थित ईवी स्टार्टअप ने फॉक्सकॉन के साथ भारत में अपनी छोटी पांच सीटों वाली इलेक्ट्रिक कार PEAR का निर्माण करने की योजना बनाई है।

इसे भी पढ़ें-  October Changes: विदेश यात्रा होगी महंगी, बंद एलआईसी पॉलिसी चालू कराने का मिलेगा मौका

वैरिएंट्स और ड्राइविंग रेंज

रेंज-टॉपिंग Fisker Ocean Extreme (फिस्कर ओशन एक्सट्रीम) एसयूवी एक बार फुल चार्ज करने पर 563 किमी की रेंज का वादा करती है। जबकि Ocean Ultra (ओशन अल्ट्रा) 547 किमी की रेंज का वादा करती है। दूसरी ओर टेस्ला मॉडल Y एक बार चार्ज करने पर 531 किमी की रेंज देती है। यह एसयूवी तीन अलग-अलग वैरिएंट्स में उपलब्ध है। एक्सट्रीम और अल्ट्रा हाई-रेंज मॉडल हैं जो निकल-आधारित बैटरी रसायन विज्ञान का इस्तेमाल करते हैं। जबकि बेस वैरिएंट ओशन स्पोर्ट आयरन-आधारित बैटरी रसायन विज्ञान का इस्तेमाल करता है। ओसियन स्पोर्ट एक बार फुल चार्जिंग पर 402 किमी की रेंज देता है।

इसे भी पढ़ें-  CM Yogi Dream Project: विंध्य कॉरिडोर परिसर में पान-गुटखा खाने पर लगा प्रतिबंध, पकड़े जाने पर खैर नहीं

फिस्कर ओशन हाई-रेंज मॉडल में ऑल-व्हील ड्राइव स्टैंडर्ड फीचर्स के तौर पर मिलता है। एसयूवी स्टाइलिश डिजाइन और कई यूनिक फीचर्स के साथ आती हैं। ओशियन एक्सट्रीम, इलेक्ट्रिक SYV के टॉप ट्रिम में एक सोलर रूफ मिलती है जिसके बारे में दावा किया जाता है कि यह हर साल 3,218 किमी की ड्राइविंग के लिए पर्याप्त बिजली पैदा करती है। इसमें एक हॉलीवुड मोड है, जो एसयूवी के बड़े 17.1 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम को लैंडस्केप से पोर्ट्रेट ओरिएंटेशन तक घुमाता है।

घर को भी करेगी रौशन

 

फिस्कर का यह भी दावा है कि उसकी ओशन रेंज की एसयूवी किसी भी आपात स्थिति में मालिक के घर को बिजली देने और अन्य इलेक्ट्रिक वाहनों को भी चार्ज कर सकती है।