katniLatest

Katni बीच सड़क वाहनों की पार्किंग व्यवस्था समाप्त होने से बढ़ी परेशानी

Katni। शहर में पार्किंग की व्यवस्था विकसित किए बिना बीच सडक़ पर वाहनों की पार्किंग व्यवस्था समाप्त करने से शहर में परेशानी और बढ़ गई है और बीच सडक़ पर पार्क होने वाले वाहन अब दुकानों के सामने पार्क होने लगे हैं। जिसके कारण शहर में आवागमन और भी मुश्किल हो गया है।

इसे भी पढ़ें-  महर्षि विश्वविद्यालय करौंदी में हुआ “मतदाता जगरूकता कार्यक्रम” का आयोजन

व्यापारियों का कहना है कि कटनी शहर यातायात सुधार की प्रयोगशाला बन गया है। जो भी नया अधिकारी आता है कुछ न कुछ नया प्रयोग करके बेपटरी यातयात व्यवस्था को और चौपट करके चला जाता है। गौरतलब है कि वर्षों पूर्व तत्कालीन पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने शहर में बीच सडक़ पर वाहनों की पार्किंग व्यवस्था लागू कराई थी।

जिसकी चारों तरफ सराहना हुई थी और शहर खरीददारी करने आने वाले लोगों को वाहन भी पार्क करने में सहूलियत होती थी लेकिन एक बार फिर यह व्यवस्था समाप्त करने से शहर में वाहनों को पार्क करने में लोगों को परेशानी हो रही है क्योंकि शहर में पार्किंग व्यवस्था विकसित किए बिना पुरानी व्यवस्था को समाप्त किया गया है। परेशान लोगों ने जिला सडक़ सुरक्षा समिति अध्यक्ष कलेक्टर अवि प्रसाद व पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन का ध्यान आकर्षित कराते हुए बीच सडक़ पर वाहनों की पार्किंग व्यवस्था को पुन: बहाल करने की मांग की है।

इसे भी पढ़ें-  Pankja Munde Attact On BJP: 'मुझे टिकट ना देना होगी सबसे बड़ी भूल', BJP नेता पंकजा मुंडे ने दी ये चेतावनी