katniLatest

विजयराघवगढ़ में विकास पर्व का शुभारंभ आज से, MLA संजय पाठक करेंगे 2 करोड़ 25 लाख के लोकार्पण भूमिपूजन

  • विजयराघवगढ़ में विकास पर्व का शुभारंभ 18 जुलाई से
  • विधायक संजय पाठक करेंगे 2 करोड़ 25 लाख के लोकार्पण भूमिपूजन।
  • बरही में खाद वितरण केन्द्र का करेंगे शुभारंभ।

कटनी । सम्पूर्ण मध्य प्रदेश में 16 जुलाई से 14 अगस्त तक विकास पर्व मनाया जा रहा है। इसमें विभिन्न आयोजनों के माध्यम से विकास कार्यों का लोकार्पण तथा भूमिपूजन होने के साथ ही पिछले वर्षो में हुए विकास कार्यों की आमजनता को जानकारी दी जा रही है। विजयराघवगढ़ विधानसभा में विधायक संजय पाठक के द्वारा विकास पर्व के तहत तीनों नगर पंचायतों के सभी 99 ग्राम पंचायतों में इस 28 दिनों की अवधि में लोकार्पण तथा भूमिपूजन कार्य किए जाएंगे।

इसे भी पढ़ें-  धूमधाम से विसर्जित हुए Yashbharat.com के गणपति जी

आज दिनांक 18 जुलाई को ग्राम पंचायतों जिनमे परसवारा, टीकर, धवैया,बिचपुरा में लगभग 2 करोड़ 25 लाख के 9 लोकार्पण,भूमिपूजन किया जाना है जिसमे ग्राम पंचायत परसवारा में सीसी रोड एवं सामुदायिक भवन का लोकार्पण, ग्रेवल रोड भूमिपूजन, ग्राम पंचायत टीकर में टीकर से खजुरा एप्रोच रोड का भूमिपूजन, स्कूल की बाउंड्री वॉल का भूमिपूजन, ग्राम पंचायत धवैया में धवैया से मनघटा एप्रोच रोड का भूमिपूजन, ग्राम बिचपुरा में स्कूल की बाउंड्री वॉल का लोकार्पण, ग्रे वाटर सीवर पाइप लाइन एवं बिचपुरा से जमुनिया टोला रोड का भूमिपूजन कार्य होगे।

इसके साथ ही बरही के मंडी परिसर में खाद वितरण केन्द्र का भी शुभारंभ करेंगे इस केंद्र के शुभारंभ होने से किसान आवश्यकता अनुसार खाद ले सकेंगे। इस अवसर पर विजयराघवगढ़ एवं बड़वारा जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुधा कोल, श्रीमती सुधा जायसवाल, उपाध्यक्ष श्री उदयराज सिंह चौहान, श्री रामसेवक दुबे, भाजपा जिला महामंत्री श्री सतीश तिवारी, बरही नगर परिषद अध्यक्ष पीयूष अग्रवाल सभी मंडल अध्यक्ष गण मनीषदेव मिश्रा, प्रमोद सोनी, केशव यादव, जयवंत सिंह,अंकुर ग्रोवर,शिवगोपाल चतुर्वेदी , पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की उपस्तिथि रहेंगी

इसे भी पढ़ें-  SBI Festive Season Loan Offer: स्‍टेट बैंक ने ग्राहकों दी खुशखबरी, जनवरी 2024 तक नहीं लगेगी प्रोंसेसिंग फीस; SBI ने किया X पर एलान