IMD Rain Alert जबलपुर, नर्मदापुरम, भोपाल और इंदौर संभाग के कई जिलों में भारी बारिश होगी
IMD Rain Alert दो से तीन दिनों तक जबलपुर, नर्मदापुरम, भोपाल और इंदौर संभाग के कई जिलों में मानसून की गतिविधियां बढ़ेंगी और कुछ स्थानों पर भारी वर्षा भी हो सकती है।
बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र सोमवार को कुछ कमजोर होकर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में बदल गया। सोमवार रात तक दक्षिणी झारखंड में बने हुए इस क्षेत्र के मंगलवार सुबह तक छत्तीसगढ़ पहुंचने की संभावना है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक इस मौसम प्रणाली से प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों में अच्छी वर्षा होने की संभावना है।
इसके असर से अगले दो से तीन दिनों तक जबलपुर, नर्मदापुरम, भोपाल और इंदौर संभाग के कई जिलों में मानसून की गतिविधियां बढ़ेंगी और कुछ स्थानों पर भारी वर्षा भी हो सकती है। प्रदेश के शेष संभागों के जिलों में मध्यम वर्षा होते रहने के आसार है। इसी बीच एक और मौसम प्रणाली के आ जाने का अनुमान है इस तरह रुक-रुककर बौछारें पड़ने का सिलसिला लगभग एक सप्ताह तक जारी रहने की संभावना है।