Latestमध्यप्रदेश

Dewas में दुःखद हादसा: लाश को निकालने के लिए टीआई खुद नदी में कूद गए लेकिन बाहर नही आ सके निकला शव

मौत कहां आ जाये कुछ नहीं कहा जा सकता। मध्यप्रदेश के देवास (Dewas) के समीप नेमावर के थाना प्रभारी राजाराम वास्कले  की नदी जामनेर नदी में ड्यूटी के दौरान डूबने से मौत हो गई।

स्टाॅप डेम पर नदी का बहाव तेज था। वे बहाव में फंस गए। मौके पर मौजूद जवानों और ग्रामीणों नेे उन्हें रस्सी की मदद से बाहर निकाला और अस्पताल ले गए, लेकिन देर तक डूबने की वजह से उनकेे फेफड़ों में पानी भर गया था। हरदा अस्पताल के डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। टीआई वास्कले अच्छे अधिकारी थे। उन्हें पुलिस विभाग की तरफ से कई पुरस्कार भी मिल चुके है। परिवार में माता-पिता पत्नी और एक बेटा है।

इसे भी पढ़ें-  महापौर ने सड़क पर झाडू लगाकर जगाई स्वच्छता की अलख

नदी से लाश को निकालने के लिए टीआई खुद नदी में कूद गए, लेकिन वे स्टाॅप डेम में फंस गए। वास्कले तैराकी जानते थे। वास्कले को ग्रामीणों ने जामनेर नदी के स्टाॅप डेम में एक लाश होने की सूचना दी थी। इसके बाद वे मौके पर पहुंचे और खुद लाश को निकालने के लिए नदी में कूद गए। वे नदी में फंस गए और बाहर नहीं निकल पाए। यदि वे पहले से रस्सी या अन्य सुरक्षा के इंतजाम के साथ नदी में जाते तो उनकी जान बच सकती थी, लेकिन उन्हें तैरना आता था, इसलिए वे बगैर सुरक्षा इंतजाम के ही नदी में शव निकालने के लिए कूद गए।

इसे भी पढ़ें-  कटनी के 174 ग्रामों में स्वच्छ जल के प्रति जागरूक करेगा प्रचार रथ, हरी झण्डी दिखाकर कलेक्टर एवं सीईओ ने किया रथ को रवाना