Latestमध्यप्रदेश

Road Accident MP सागर- दमोह रोड पर ट्रक व कार में टक्कर, 6 लोगों की दर्दनाक मौत

Road Accident मध्यप्रदेश में आज दोपहर सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। सागर-दमोह मार्ग पर रविवार की शाम भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें ट्रक व कार में भिड़ंत में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे उपचार के लिए निजी अस्पताल भेजा गया है. वहीं मृतकों के शवों को जिला अस्पताल लाया गया।

इसे भी पढ़ें-  Mission Chandrayan-3: सुबह हो गई मामू-चांद पर सूरज निकला, विक्रम-प्रज्ञान की नींद नहीं टूटी

रविवार की शाम अमरदीप ट्रेवल्स के संचालक अतुल दुबे के पुत्र अमरदीप दुबे की कार क्रमांक एमपी 15 सीबी 0045 से उसके 6 दोस्त किसी काम से शाहपुर जा रहे थे. वहीं दमोह की ओर से ट्रक क्रमांक एमपी 15 एचए 2200 खाली लौट रहा था. दोनों ही वाहनों में सागर- दमोह मार्ग पर टोल नाके के आगे बमौरी डूडर गांव के पास भिड़ंत हो गई. यह भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि कार खेत में गिरी और उसके परखच्चे उड़ गए. वहीं ट्रक पेड़ से टकरा गया.

हादसे में मकरोनिया की अंकुर कालोनी निवासी अर्पित जैन सहित बृजेश ठाकुर, मुकेश रैकवार, गणेश रैकवार, पवन रैकवार व पंकज रैकवार सभी निवासी पुरब्याऊ टौरी सागर की मौत हो गई. वहीं अमरदीप दुबे गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें उपचार के लिए तत्काल मकरोनिया के प्राइवेट अस्पताल भेजा गया.

इसे भी पढ़ें-  Bharat From Shakti: हिंडन एयरबेस पर ड्रोन शो जारी, राजनाथ सिंह ने C-295 विमान को वायुसेना में किया शामिल