Latestमध्यप्रदेश

operation muskan ऑपरेशन मुस्कान में थाना कुठला को हरियाणा, राजस्थान और जबलपुर से मिली तिहरी सफलता

operation muskan पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत कुमार रंजन ( भारतीय पुलिस सेवा ) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटनी मनोज कुमार केडिया के निर्देशन एवं सीएसपी कटनी विजय प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में कुठला पुलिस को पुलिस मुख्यालय भोपाल के द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान में एक साथ तीन मामलों में सफलता मिली है।

उल्लेखनीय है कि पुलिस मुख्यालय, भोपाल के द्वारा नाबालिग बालक – बालिकाओं के गुम होने की रिपोर्ट पर पुलिस द्वारा तत्परता पूर्वक कार्यवाही कर गुम नाबालिग बालक – बालिकाओं को दस्तयाब कर परिवारजन को सौंपे जाने हेतु ऑपरेशन मुस्कान चलाया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें-  BJP Karykarta Mahakumbh भोपाल में कार्यकर्ता महाकुंभ की जोरदार तैयारी, 10 लाख कार्यकर्ताओं का सैलाब रहेगा मौजूद

ऑपरेशन मुस्कान के अंतर्गत टी.आई. कुठला अरविंद जैन के नेतृत्व में कुठला पुलिस को हाल ही में तीन नाबालिग बालिकाओं के गुम होने के तीन मामलों में सफलता प्राप्त हुई है। दिनांक 12.06 2023 को पुलिस चौकी बिलहरी अंतर्गत सत्रह वर्षीय नाबालिग बालिका के गुम होने की रिपोर्ट पर दर्ज अपराध क्रमांक 526 / 23 धारा 363 भारतीय दंड विधान में नाबालिग बालिका को उपनिरीक्षक अरुण सिंह एवं प्रधान आरक्षक संतोष प्रजापति के द्वारा हरियाणा राज्य के रेवाड़ी जिला अंतर्गत थाना बावल क्षेत्र से दस्तयाब कर बालिका को सकुशल परिवार जन को सौंपा गया।

इसे भी पढ़ें-  Pm Modi in MP : कांग्रेस जंग खाया लोहा है वो देश हित को नहीं समझ सकती - पीएम मोदी

दिनांक 30.06 2023 को थाना कुठला अंतर्गत एक गांव से सोलह वर्षीय नाबालिग बालिका के गुम होने की रिपोर्ट पर दर्ज अपराध क्रमांक 570 / 23 धारा 363 भारतीय दंड विधान में नाबालिग बालिका को प्रधान आरक्षक अजय यादव एवं प्रधान आरक्षक नरेंद्र पटेल के द्वारा जबलपुर शहर से थाना घमापुर क्षेत्र अंतर्गत दस्तयाब कर नाबालिग बालिका को सकुशल परिवार जन को सौंपा गया।

दिनांक 06.07. 2023 को थाना कुठला अंतर्गत सत्रह वर्षीय नाबालिग बालिका के गुम होने की रिपोर्ट पर दर्ज अपराध क्रमांक 583/ 23 धारा 363 भारतीय दंड विधान में नाबालिग बालिका को सहायक उपनिरीक्षक ईश्वर बागरी प्रधान आरक्षक नंदकिशोर अहिरवार एवं प्रधान आरक्षक राजेश चौधरी के द्वारा राजस्थान राज्य के जिला नागौर अंतर्गत पुलिस थाना नावा शहर अंतर्गत से दस्तयाब कर नाबालिग बालिका को सकुशल परिवार जन को सौंपा गया है। पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिजीत कुमार रंजन ( भारतीय पुलिस सेवा ) के द्वारा उक्त तीनों मामलों में नाबालिक बालिकाओं को तत्परता पूर्वक हरियाणा, राजस्थान और जबलपुर से दस्तयाब करने में टी.आई. कुठला अरविंद जैन एवं उनकी टीम को पुरस्कृत किया है।

इसे भी पढ़ें-  स्टेशन मे मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रियों का महापौर व निगमाध्यक्ष ने किया स्वागत, पुष्प गुच्छ भेंटकर किया रवाना