katniLatest

Police Transfer कटनी पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, एसआई स्तर के कई अधिकारियों के ट्रांसफर

Police Transfer कटनी में पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने आज पुलिस मोहकमे में बड़ा फेरबदल किया है एसआई स्तर के अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। बड़वारा थाने में अनिल यादव, रंगनाथ नगर में नवीन नामदेव तो एनकेजे में नीरज दुबे थाने की जिम्मेदारी सम्भालेंगे। हरभजन सिंह कूड़ापे को बस स्टैंड चौकी, खिरहनी चौकी में कुलदीप सिंह, सिलौंडी चौकी में मुन्ना लाल कर्ण, खितौली चौकी में के.के पटेल तो निवार चौकी में गणेश विश्वकर्मा पदस्थ किए गए हैं।  देर शाम जारी किये गए आदेश, जल्द ही आरक्षक प्रधान आरक्षकों की सूची भी जारी होगी।

इसे भी पढ़ें-  Khalistani Opration :खालिस्तानी गैंगस्टर मामले में बड़ी कार्रवाई जारी, हरियाणा-पंजाब, यूपी और राजस्थान में 50 जगह छापे

देखें सूची