indian railway News प्रयागराज छिवकी-इटारसी एक्सप्रेस पैसेंजर नैनी स्टेशन तक जाएगी,
indian railway News उत्तर मध्य रेल के प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर अधोसंरचना कार्यों के चलते दिनांक 14.07.2023 से 01.08.2023 तक इटारसी-प्रयागराज छिवकी-इटारसी एक्सप्रेस को नैनी स्टेशन पर ही टर्मिनेट, ओरिजनेट करने का रेल प्रशासन द्वारा निर्णय लिया गया, जिसकी जानकारी निम्न है.
गाड़ी संख्या 11273 इटारसी से प्रयागराज छिवकी के बीच चलने वाली ट्रेन दिनांक 14.07.2023 से 31.07.2023 तक प्रयागराज छिवकी की बजाय नैनी स्टेशन तक जाएगी यानी नैनी स्टेशन पर सुबह 09:55 बजे टर्मिनेट हो जाएगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 11274 प्रयागराज छिवकी से इटारसी ट्रेन दिनांक 15.07.2023 से 01.08.2023 तक प्रयागराज छिवकी स्टेशन के बजाय नैनी स्टेशन से रात्रि 21:00 बजे प्रस्थान करेगी।