Yashasvi Jaiswal Century यशस्वी जायसवाल ने अपनी टेस्ट की पहली पारी में ही शतक ठोक इतिहास रच दिया
Yashasvi Jaiswal Century भारत के 21 साल के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अपनी टेस्ट की पहली पारी में ही शतक ठोक इतिहास रच दिया। दरअसल, भारत से बाहर जाकर अपने डेब्यू मैच में शतक लगाना बहुत कम भारतीय खिलाड़ियों ने किया है। अब उस लिस्ट में यशस्वी जायसवाल का भी नाम जुड़ गया। जायसवाल से पहले यह कारनामा सौरव गांगुली, वीरेंद्र सहवाग, सुरेश रैना, अब्बास अली बेग, प्रवीण आमरे और सुरिंदर अमरनाथ ने किया है। जायसवाल अब ऐसा करने वाले सातवें खिलाड़ी बन गए हैं।
मुंबई के यशस्वी जायसवाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का पहला शतक 215 गेंदों पर जड़ा है। अब तक उनके बल्ले से इस पारी में 11 चौके निकले हैं। जायसवाल वैसे तो आईपीएल में अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। लेकिन उन्होंने टेस्ट खेलते हुए काफी सबर के साथ बल्लेबाजी की। उन्होंने अपनी पारी में शायद ही कोई खराब शॉट खेला हो। इसी के साथ 21 साल के यशस्वी भारत के बाहर जाकर अपने डेब्यू टेस्ट में शतक जड़ने वाले पहले ओपनर बन गए हैं।
इसके अलावा जायसवाल के आईपीएल की बात करें तो, आईपीएल 2023 में जायसवाल का बल्ला जमकर बोला था। उन्होंने 165 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हए 428 रन बनाए थे। जायसवाल को इस आईपीएल सीजन की वजह से ही भारतीय टीम में खेलने का मौका मिला। टेस्ट के अलावा यशस्वी वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 टीम