#Ladli BehnaLatestमध्यप्रदेश

ladli behna yojana 25 जुलाई से फिर भरे जाएंगे लाडली बहना योजना के फार्म, कुछ की दूसरी क़िस्त अटकी, 15 जुलाई तक आएगी

ladli behna yojana लाडली बहना योजना के दूसरे दौर में 25 जुलाई से पुनः आवेदन भरे जाएंगे। इसे लेकर एक दो दिन में विधिवत आदेश जारी होने की सम्भावना है। बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक लाडली बहना योजना को लेकर शिवराज सरकार ने बीते दिन एक और बड़ा ऐलान कर दिया था।

21 साल की बहनें भी उठा सकेंगी फायदा

इसके तहत कहा गया था कि अब लाडली बहना योजना का लाभ 21 साल की बहनें भी उठा सकती हैं, पहले इस योजना का फॉर्म भरने की शुरुआत 23 साल थी, लेकिन इसके दूसरे चरण में इसे घटाकर 21 साल कर दिया गया है. बता दें की आने वाली 25 जुलाई से इसका फॉर्म भरा जाएगा।

दूसरी क़िस्त की राशि भी कई खातों में नहीं पहुंची

उधर अब भी दूसरी क़िस्त के पैसे कई महिलाओं के खाते में नहीं पहुंचे हैं। सूत्रों के मुताबिक 15 जुलाई तक महिलाओं के खाते में पैसे आएंगे। बैंकों की डीबीटी प्रणाली के चलते कुछ बैंकों के पैसे ट्रांसफर नहीं हो सके साथ ही एक साथ सवा करोड़ महिलाओं के खाते में पैसे भेजने पर सर्वर की भी समस्या आई लेकिन जिन पात्र महिलाओं को पहली किस्त मिल चुकी उन्हें दूसरी क़िस्त में एक दो दिन के भीतर एकाउंट में पैसे आने की बात सरकार के द्वारा स्पष्ट की गई है।

इसे भी पढ़ें-  Pankja Munde Attact On BJP: 'मुझे टिकट ना देना होगी सबसे बड़ी भूल', BJP नेता पंकजा मुंडे ने दी ये चेतावनी

भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियां जुटीं आधी आबादी को खुश करने

उल्लेखनीय है कि भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियां अपनी तैयारियों पर जोर भरने लगी है. इसी के तहत सूबे के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहना योजना को लेकर एक बड़ा ऐलान किया था और कहा था कि अब लाडली बहना योजना का लाभ 21 साल की बहनें भी ले सकती हैं. इसके फॅार्म को भरने की डेट भी आ गई है. आगामी 25 जुलाई से इसका फॉर्म फिर से भरा जाएगा. कैसे आवेदन करना है क्या दस्तावेज लगेंगे इसकी जानकारी आप यहां से ले सकते हैं.

इसे भी पढ़ें-  कटनी के 174 ग्रामों में स्वच्छ जल के प्रति जागरूक करेगा प्रचार रथ, हरी झण्डी दिखाकर कलेक्टर एवं सीईओ ने किया रथ को रवाना