katni breaking गुड़ा जमुनिया ग्राम में एक बार फिर खदान में डूबने से एक ही परिवार के 2 बच्चों की मौत
Katni Breaking परिजनों ने बताया खदान संचालकों की वजह से बुझे एक ही घर के दो चिराग जिले का बड़वारा इलाका खनिज संपदा के रूप में जाना जाता है क्षेत्र में कई कंपनियां एवं रेत से लेकर डोलोमाइट की खदान है बड़ी संख्या पर संचालित है सरकार को यहां से अच्छा खासा राजस्व भी प्राप्त होता है लेकिन इन्हीं जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था की अनदेखी के कारण आए दिन इंसानों,मवेशियों की मौतें हो रही हैं इसके अलावा किसानों को भी बड़ा नुकसान उठाना पड़ता है। जिसे जिला प्रशासन एव जुमेदार अधिकारी लगातार नजर अंदाज करते चले जा रहे हैं। वही एक बार फिर डोलोमाइट के खन्नन के लिए किए गए गड्ढे में डूबने से एक घर के दो आदिवासी मासूम बच्चों की मौत होने का मामला सामने आया है।
पूरा मामला बड़वारा तहसील क्षेत्र के गुड़ा जमुनिया ग्राम में स्थित गोस्वामी डोलोमाइट खदान का है जहां पत्थर चेक करने के लिए किए गए गड्ढे में बादल सिंह 7 वर्षीय,अरमान सिंह 4 वर्षीय की डूबने से मौत हो गई है पूरे मामले पर मृतक के पिता बलवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि हम रोज की तरह आज भी अपने खेत पर काम करने गए हुए थे इसी दौरान खेत के बाजू से खदान संचालकों के द्वारा किए गए गड्ढे में मेरे दोनों पुत्र डूब गए दोनों को उपचार के लिए बड़वारा अस्पताल लाया गया जहां एक को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरे की हालत गंभीर होने के कारण जिला अस्पताल रेफर किया गया था जहां उसने भी उपचार के दौरान दम तोड़ दिया मृतक के परिजनों ने खदान चालक की लापरवाही बताते हुए प्रशासन से कड़ी कार्यवाही की मांग की है।
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने बड़वारा थाना तिराहे में शव रखकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है हालांकि प्रशासन की समझाइश के बाद धरने को समाप्त कर शव को अंतिम संस्कार के लिए रवाना किया गया।
वहीं गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिला अध्यक्ष अरविंद सिंह टेकाम ने बताया कि बड़वारा इलाके में लगातार पूंजीपतियों के द्वारा नियम विरुद्ध डोलोमाइट का खनन किया जा रहा है जिसका खामियाजा यहाँ के आदिवासियों को उठाना पड़ रहा है आए दिन लोगों की जाने खदान में डूबने से जा रही है इसके बावजूद भी गहरी खदानों एवं अव्यवस्थित रूप से पड़ी खदानों को सुरक्षित नहीं कराया गया है जिसका खामियाजा बादल और अरमान जैसे आदिवासी मासूम बच्चों को उठाना पड़ रहा है और इसकी जानकारी क्षेत्रीय अधिकारियों से लेकर जिले के आला अधिकारियों तक है लेकिन सब मौन धारण किए हुए हैं।
परिजनों ग्रामीणों की मांग है कि मृतक परिजनों को दस लाख की सहायता राशि दी जाए और क्षेत्र में चल रही नियम विरुद्ध खदानों की जांच कर तत्काल कार्यवाही की जाए साथ ही बड़वारा क्षेत्र के माइनिंग इंस्पेक्टर की लापरवाही अनदेखी के कारण आए दिन इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं अशोक मिश्रा माइनिंग इंस्पेक्टर को तत्काल निलंबित किया जाए अगर हमारी मांगों को जल्द पूरा नहीं किया गया तो गोंडवाना गणतंत्र पार्टी पूरे जिले में एवं बड़वारा मुख्यालय में उग्र आंदोलन करेगी जिसकी जवाबदेही शासन प्रशासन की होगी।
You must be logged in to post a comment.