Mp Honey Trap अंजान कॉल से SDO हुए हनी ट्रैप का शिकार, 10 लाख गंवाए, रेप का केस भी लगा !
Mp Honey Trap सावधान आप भी सोशल मीडिया पर किसी लड़की से दोस्ती कर रहे हैं तो सतर्क हो जाइए। मध्य प्रदेश सिंचाई विभाग में पदस्थ एक SDO हनी ट्रैप में फंसकर 10 लाख रुपये गंवा चुके हैं, उन्होंने पुलिस ने जब इसकी शिकायत की तो दूसरे पक्ष की तरफ से 17 साल की नाबालिग पुलिस के पास पहुंच गई और SDO पर दुष्कर्म करने की शिकायत दर्ज करा दी। पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से शिकायतें दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एसडीओ ने बताया कि लगभग तीन महीने पहले उन्हें एक अनजान नंबर से उनके मोबाइल पर कॉल आया, दूसरी तरफ से एक महिला बात कर रही थी, उसने अपना नाम सुमन वर्मा बताया। थोड़ी देर बात करने के बाद फोन कट हो गया।
सुमन के लगातार फोन आने लगे, हम दोनों बात करने लगे हमारे बीच दोस्ती हो गई। पहले साधारण बातें होती रहीं जो धीरे-धीरे अश्लील बातों में बदल गई। वॉट्स एप पर वीडियो कॉल में भी अश्लील हरकतें की गईं। इसी दौरान महिला ने उनके वीडियो और फोटो बना लिए।
श्योपुर जिले में सिंचाई विभाग में पदस्थ 60 वर्षीय SDO श्रीधर लाल अटेरिया ने मंगलवार की रात पड़ाव थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई कि उन्हें तीन लोग ब्लैकमेल कर रहे हैं और उनसे 10 लाख रुपये मांग रहे हैं उनके पास मेरे वीडियो, व्हाट्स एप चैट हैं।
sdo के अनुसार महिला ने उन्हें कॉल कर 10 लाख रुपये मांगे। महिला ने पैसे ग्वालियर आकर देने के लिए कहा। SDO ग्वालियर पहुंचकर पड़ाव थाना क्षेत्र के होटल रॉयल विलास में रुक गए वहां सुमन अपने साथ अभिदेव नाम के युवक और एक नाबालिग लड़की को लेकर आई, उसने अटरिया से 10 लाख रुपए मांगे। नहीं देने पर रेप की रिपोर्ट करने की धमकी दी। फिर 5 लाख रुपये ले लिए और 5 लाख नहीं मिलने पर नाबालिग को लेकर थाने पहुंच गई तथा रेप के रिपोर्ट दर्ज करा दी। फिलहाल पुलिस दोनों की शिकायत पर जांच कर रही है।