FEATUREDLatestमध्यप्रदेशराष्ट्रीय

Vijay Sankalap: भाजपा शुरू करेगी ‘विजय संकल्प अभियान’, भोपाल में अमित शाह के साथ पार्टी नेताओं की बैठक में फैसला

भाजपा शुरू करेगी ‘विजय संकल्प अभियान’, भोपाल में अमित शाह के साथ पार्टी नेताओं की बैठक में फैसला लिया है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को भोपाल पहुंचे। इसके बाद उन्होंने यहां भाजपा दफ्तर में पार्टी के नेताओं के साथ बैठक कर आगामी मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया। बैठक में भाजपा के चुनाव प्रभारी भूपेन्द्र यादव समेत कई बड़े नेता शामिल हुए।

मध्यप्रदेश में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को भोपाल में भाजपा की अहम बैठक हुई। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में पार्टी में दफ्तर में हुई बैठक में ‘विजय संकल्प अभियान’ शुरू करने का फैसला लिया गया। बैठक में सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ पार्टी की राज्य इकाई के तमाम बड़े नेता शामिल हुए

बैठक के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बताया कि मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ व्यापक चर्चा हुई। चुनाव से पहले पार्टी में जान फूंकने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री ने ‘विजय संकल्प अभियान’ शुरू करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि भाजपा एक सूत्री रणनीति के साथ इस अभियान की शुरुआत करेगी।

इसे भी पढ़ें-  MP Election 2023 BJP Candidate List: भाजपा के सभी 'सीएम इन वेटिंग' के सामने चुनौती, चुनाव जीतो और जिताओ

 

इससे पहले दिन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भोपाल पहुंचे। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने स्टेट हैंगर पर उनकी अगवानी की। इसके बाद गृह मंत्री शाह बीजेपी कार्यालय पहुंचे, जहां वरिष्ठ नेताओं के साथ मीटिंग की। बताया गया है कि इस बैठक में चुनाव को लेकर रणनीति तैयार करने पर भी चर्चा की गई। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक में 15 नेता मौजूद रहे, जिसमें एमपी के विधानसभा चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव, सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव, सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, शिव प्रकाश, मुरलीधर राव, अजय जामवाल, हितानंद शर्मा, फग्गन सिंह कुलस्ते, नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रह्लाद पटेल, कैलाश विजयवर्गीय और नरोत्तम मिश्रा शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें-  Gold And Silver Price In MP: सराफा बाजार में घटे सोना-चांदी के दाम

 

बता दें कि केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव और अश्विनी वैष्णव को चुनाव की जिम्मेदारी सौंपने के बाद यह पहली बैठक हो रही है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहले शाम 7:15 बजे भोपाल पहुचने वाले थे, लेकिन मौसम की खराबी के चलते अमित शाह एक घंटे लेट पहुंचे।

 

इसे भी पढ़ें-  बरही में हुई बड़ी वारदात, दिनदहाड़े उड़ा ले गए चोर लाखों रुपए