जूतों से दादा जी की पिटाई का वीडियो वायरल, Guna News
जूतों से दादा जी की पिटाई का वीडियो वायरल। मध्यप्रदेश के गुना जिले में एक बुजुर्ग व्यक्ति को महिला से दोस्ती का हाथ बढ़ाना महंगा पड़ गया। गुस्साई महिला ने बुजुर्ग व्यक्ति की जमकर पिटाई कर दी। फिलहाल, यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
गुना जिले के मधुसूदनगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत शाहपुर गांव में एक बुजुर्ग व्यक्ति की जूतों से पिटाई का वीडियो सामने आया है। यह घटना उस वक्त की बताई जा रही है, जब बुजुर्ग ने खेत में काम कर रही महिला से दोस्ती करने के नाम पर छेड़खानी कर दी।
इसके बाद महिला ने नाराज होकर अपने पैर से जूता निकालकर बुजुर्ग की पिटाई कर दी। जूते से पिटाई की इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला हाथ में जूते लेकर बुजुर्ग व्यक्ति की जमकर पिटाई कर रही है। फिर बुजुर्ग हाथ जोड़कर और जमीन से सटकर महिला से माफी भी मांग रहा है।
वहीं, इस मामले में महिला ने छेड़खानी करने वाले बुजुर्ग की मधुसूदनगढ़ थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने बुजुर्ग पर छेड़खानी की एफआईआर दर्ज कर ली है।