FEATUREDउत्तरप्रदेश

UP Cabinet: ओबरा डी के नाम से 800 मेगावाट के लगेंगे दो पावर प्लांट, लोगों को मिलेगी सस्ती बिजली

UP Cabinet: ओबरा डी के नाम से 800 मेगावाट के लगेंगे दो पावर प्लांट, लोगों को मिलेगी सस्ती बिजली यूपी सरकार ने मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में 800 मेगावाट के दो पावर प्लांट लगाने को मंजूरी दी है। इससे जनता को सस्ती बिजली मिलेगी। पहला यूनिट 50 महीने और दूसरा यूनिट 56 महीने में बनकर तैयार होगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में लखनऊ के लोकभवन में हुई कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में सोनभद्र में ओबरा डी नाम से 800 मेगावाट के दो पावर प्लांट लगाने का निर्णय लिया गया है जिसमें यूपी सरकार और एनटीपीसी की 50-50 प्रतिशत की हिस्सेदारी होगी।

इस परियोजना का पहला यूनिट 50 महीने और दूसरा यूनिट 56 महीने में बनकर तैयार होगा। जिसमें कुल 17985 करोड़ रुपये की लागत आएगी। बताया जा रहा है कि प्लांट लगने के बाद एक रुपये प्रति यूनिट सस्ती बिजली उपभोक्ताओं को मिलेगी।

इसे भी पढ़ें-  Gyaras 2023: 27 नवंबर कोकार्तिक पूर्णिमा देव दीपावली का उत्सव

 

  • कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि बैठक में रामपुर में रामपुर-शाहबाद-बाजपुर मार्ग पर कुल 57. 592 किलोमीटर सड़क के चौड़ीकरण और सुंदरीकरण का प्रस्ताव मंजूर किया गया है।

  • मां विध्यवासिनी कॉरिडोर में विस्तारीकरण, सुंदरीकरण योजना के तहत पार्सल 1, 2, 2A 3, 3ए, 4, 5 में जनसुविधा के निर्माण के लिए अतिरिक्त भूमि अधिग्रहण एवं निर्मित भवनों के ध्वस्तीकरण, मलबा निस्तारण का प्रस्ताव मंजूर किया गया है।

  • रानीपुर टाइगर रिजर्व चित्रकूट के निकट पर्यटन विकास के लिए भूमि अधिग्रहण का प्रस्ताव मंजूर किया गया है।

  • भारत सरकार द्वारा ०मिशन वात्सल्य योजना (पूर्व नाम बाल संरक्षण योजना) की नवीन गाइडलाइन को अंगीकार करने का प्रस्ताव मंजूर किया गया है।

इसे भी पढ़ें-  Vaidic Jyotish: 48 घंटे में इन लोगों को होगा धन लाभ, त्रिग्रही योग देगा छप्‍पर फाड़ पैसा, कामयाबी