MP Cabinet Meeting :लाड़ली बहना योजना में पात्रता आयु 21 वर्ष करने का प्रस्ताव पर लगेगी मुहर!
MP Cabinet Meeting :लाड़ली बहना योजना में पात्रता आयु 21 वर्ष करने का प्रस्ताव पर लगेगी मुहर। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में पात्रता आयु 23 वर्ष से घटाकर 21 वर्ष करने का प्रस्ताव आज कैबिनेट में प्रस्तुत किया जा सकता है। महिला एवं बाल विकास विभाग ने इसकी तैयारी कर ली है।
मुख्यमंत्री ने 25 जुलाई से आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया प्रारंभ करने की घोषणा की है। इसमें जिनके पास ट्रैक्टर है, उन्हें भी प्रतिमाह एक हजार रुपये दिए जाने का प्रविधान होगा। अभी एक करोड़ 25 लाख विवाहित महिलाओं को एक-एक हजार रुपये दिए जा रहे हैं।
बैठक विधानसभा के समिति कक्ष में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में होगी। इसमें विभागीय जांचों के मामलों पर विचार कर निर्णय भी लिया जाएगा।
मप्र गौरव सम्मान के लिए आवेदन 15 तक
मध्यप्रदेश गौरव सम्मान-2023 के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 15 जुलाई तक आनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। आनलाइन आवेदन वेबसाइट www.awards.mp.gov.in पर भरे जा सकते हैं। इस वेबसाइट पर इस सम्मान के संबंध में विस्तृत जानकारी उपलब्ध है।
महिला एवं बाल विकास विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के मूल निवासी निर्धारित श्रेणियों में इस पुरस्कार के लिए आवेदन कर सकते हैं।
साथ ही सामाजिक क्षेत्र में काम कर रहीं संस्थाएं भी आवेदन कर सकती हैं। महिला सशक्तीकरण एवं महिला सुरक्षा के क्षेत्र में वीरतापूर्ण, साहसिक एवं सामाजिक कार्य करने वाले व्यक्तियों और संस्थाओं को यह सम्मान प्रदान किया जाएगा।
You must be logged in to post a comment.