FEATUREDव्यापार

iPhone 14 Pro Max, Apple का पांच करोड़ रुपये का Phone, क्‍यों हुआ इतना महंगा

iPhone 14 Pro Max, Apple का पांच करोड़ रुपये का Phone, क्‍यों हुआ इतना महंगा  एपल का आईफोन 14 प्रो मैक्स अब तक का सबसे महंगा फोन है, जिसकी भारत में कीमत 1,39,999 रुपये है। आईफोन 14 प्रो मैक्स में 6.7 इंच की सुपर रेटीना XDR डिस्प्ले मिलती है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 2000 निट्स है। iphone 14 pro प्रो में A16 चिपसेट और 48 मेगापिक्सल का कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 12- 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और टेलीफोटो लेंस है। इसके साथ 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।

 

सितंबर में 1,39,900 रुपये में लॉन्च किया गया था

बता दें कि iPhone 14 Pro Max को मूल रूप से भारत में पिछली साल सितंबर में 1,39,900 रुपये में लॉन्च किया गया था और यह वर्तमान में रियायती कीमत 1,27,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है।

इसे भी पढ़ें-  SBI Festive Season Loan Offer: स्‍टेट बैंक ने ग्राहकों दी खुशखबरी, जनवरी 2024 तक नहीं लगेगी प्रोंसेसिंग फीस; SBI ने किया X पर एलान

एपल का आईफोन 14 प्रो मैक्स अब तक का सबसे महंगा फोन है, जिसकी भारत में कीमत 1,39,999 रुपये है।

हालांकि, कैवियार द्वारा कस्टमाइज iPhone 14 प्रो मैक्स मॉडल के डायमंड स्नोफ्लेक वेरियंट की कीमत करोड़ों में है। आप यकीन नहीं करेंगे लेकिन इस वेरियंट की कीमत 6.16 लाख डॉलर यानी लगभग 5 करोड़ रुपये है।

यह लेम्बोर्गिनी हुराकन ईवो सुपर कार की कीमत से भी ज्यादा है, जो वर्तमान में भारत में 3.7 करोड़ रुपये में उपलब्ध है। यह स्नोफ्लेक वर्जन ब्रिटिश आभूषण ब्रांड ग्रैफ के कोलाब्रेशन से तैयार किया गया है और ऐसे केवल तीन एक्सक्लूसिव डिवाइस ही उपलब्ध हैं।

क्या है खास?

डायमंड स्नोफ्लेक आईफोन 14 प्रो मैक्स मॉडल की सबसे खास विशेषता बैकप्लेट पर चिपका हुआ इसका बड़ा पेंडेंट है। यह पेंडेंट प्लैटिनम के साथ-साथ सफेद सोने से तैयार किया गया है, और इसमें गोल और मार्कीज-कट हीरे का संग्रह है।

इसे भी पढ़ें-  ICC World Cup 2023: वनडे विश्व कप 2023 के लिए भारतीय टीम का एलान, 5 अक्टूबर से होगी क्रिकेट की जंग

इस पेंडेंट की कीमत अकेले 75,000 डॉलर (करीब 62 लाख रुपये) है। इसके अलावा इसमें 18k सफेद सोने की बैकप्लेट भी है जो 570 हीरों की अरेंजमेंट को शोकेस करती है, जो एक दिलचस्प पैटर्न बनाती है। यानी फोन की 5 करोड़ रुपये कीमत उसके बैकप्लेट पर हीरे जड़ित कोटिंग के कारण है।

पिछली साल भारत में लॉन्च हुआ है आईफोन 14 प्रो मैक्स

बता दें कि आईफोन 14 प्रो मैक्स को मूल रूप से भारत में पिछली साल सितंबर में 1,39,900 रुपये में लॉन्च किया गया था और यह वर्तमान में रियायती कीमत 1,27,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। जो लोग डायमंड स्नोफ्लेक वर्जन खरीदना चाहते हैं वे इसे कैवियार की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से खरीद सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-  October Changes: विदेश यात्रा होगी महंगी, बंद एलआईसी पॉलिसी चालू कराने का मिलेगा मौका

कंपनी डिवाइस के साथ एक साल की वारंटी भी दे रही है। फोन की डिलीवरी “विदेश में पैकेज और पत्राचार भेजने के लिए कई निगमों द्वारा उपयोग की जाने वाली मेलिंग सेवा” द्वारा की जाती है।

Apple iPhone 14 प्रो मैक्स की स्पेसिफिकेशन

आईफोन 14 प्रो मैक्स में 6.7 इंच की सुपर रेटीना XDR डिस्प्ले मिलती है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 2000 निट्स है। iphone 14 pro प्रो में A16 चिपसेट और 48 मेगापिक्सल का कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 12- 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और टेलीफोटो लेंस है। इसके साथ 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।