Reliance jio New Recharge Plan जियो ने फिर पेश किए 2 किफायती प्लान
Reliance jio New Recharge Plan ग्राहकों के लिए हमेशा कुछ न कुछ लाने वाली मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो ने फिर से यूजर्स के लिए सस्ते रिचार्ज प्लान पेश किए हैं।
रिलायंस जियो के पास रिचार्ज प्लान्स की एक वाइड रेंज है। कंपनी की रिचार्ज लिस्ट में मंथली प्लान से लेकर एनुअल प्लान्स तक कई ऑप्शन मौजूद हैं। ग्राहक अपनी सहूलियत से प्लान चुन सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कि इनमें लेटेस्ट लॉन्च नए रिचार्ज प्लान्स में क्या ऑफर मिलते हैं। आपको ध्यान रखना होगा कि ये दोनो प्लान्स जियो भारत वी2 के लिए हैं।
Reliance jio New Recharge Plan: रिलायंस जियो देश की नंबर एक कंपनी है। जियो के पास सबसे ज्यादा यूजर्स हैं। कंपनी अपने ग्राहकों के लिए नए नए किफायती प्लान्स और ऑफर्स लाती रहती है। अभी हाल ही में कंपनी ने अपने ग्राहकों को सरप्राइज देते हुए जियो भारत वी2 फोन को लॉन्च किया था। इस फीचर फोन के साथ कंपनी ने दो नए रिचार्ज प्लान भी लॉन्च किए थे। पहला रिचार्ज प्लान 123 रुपये का था जबकि दूसरा रिचार्ज प्लान 1234 रुपये का था।
जियो 123 रुपये प्लान के बेनेफिट्स
इस प्लान में ग्राहको को 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है।
रिचार्ज प्लान में यूजर्स को डेली 0.5जीबी डेटा यानी 28 दिन में 14जीबी डेटा मिलता है। रिलायंस जियो अपने इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की भी सुविधा मिलती है। जियो के इस प्लान की तुलना दूसरी कंपनियों से तुलना करें तो 28 दिन की वैलिडिटी करीब 179 रुपये में मिलती है।
जियो 1234 रुपये प्लान के बेनेफिट्स
जियो भारत वी2 यूजर्स को इस प्लान में 365 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इसमें भी ग्राहकों को हर दिन 500MB डेटा मिलता है। इस तरह से पूरे साल में आप 128GB डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस प्लान में भी किसी भी नेटवर्क में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिल जाती है।