katniLatestमध्यप्रदेश

विजयराघवगढ़ में महानदी पर खिरवा से घुनौर के बीच बनेगा पुल, विधायक संजय पाठक करेंगे 18 करोड़ 59 लाख की लागत वाले पुल का भूमिपूजन, हजारों लोगों को होगा फायदा

कटनी

। विजयराघवगढ़ विधानसभा में विधायक संजय पाठक के क्षेत्र में विकास कराने की सोच पर चलते हुए महानदी के दोनों तरह बसे क्षेत्र को आपस में जोड़ने महानदी पर पहुँच मार्ग सहित जलमग्नीय पुल के निर्णाण की योजना को स्वीकृति दिलाई है ।

Efforts of MLA Sanjay Pathak

इस संबध में चर्चा करते हुए विधायक संजय पाठक ने बताया कि क्षेत्र में महानदी के दोनों तरफ गांव बसे हुए हैं क्षेत्र में प्रवास के दौरान महसूस हुआ कि दोनों तरफ के लोगों को एक तरफ से दूसरी तरफ जाने के लिए लगभग 30 से 35 किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ता हैं इस सम्बन्ध में महानदी पर पुल बनाने के सम्बन्ध में विभागीय अधिकारियों से सर्वे कराया था जिसके आधार पर शासन से बजट की स्वीकृति एवं निर्माण का टैंडर भी हो गया है जिसके तहत दोनों तरफ पहुंचमार्ग सहित नदी पर उच्च क्षमता के जलमग्नीय पुल का निर्माण 18 करोड़ 59 की लागत से कराया जाना है ।

इसे भी पढ़ें-  Train Accident: ईएमयू हादसे की जांच में बड़ा खुलासा, नशे में मोबाइल देख रहा था कर्मी, थ्रोटल पर रख दिया था बैग

जिससे महानदी के दोनों तरफ बसे हुए इस क्षेत्र के खिरवा,घुनौर राजरवारा न 1, जंगल पुरैनी, बरेहटा, बहरेटी, गोइंद्रा, जिवारा ,नारेड़ा, नरेड़ी, रोहनिया, बरुआ, खिरवा न 1, खलेंदा, सिनगौड़ी, बकेली, सिघनपुरा, कुंदरेही ,पथरेहटा के लोगों को एक बड़ी उपलब्धि प्राप्त हो रही है दोनों तरफ गावों से आने जाने वाले लोगों को बड़ा चक्कर लगाना पड़ता था लेकिन अब इस पहुंच मार्ग एवं पुल का निर्माण होने के बाद यह समस्या खत्म हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें-  विकास कार्यों का लोकार्पण करते बोले विधायक संजय पाठक- हमारी सरकार महिलाओं के सम्मान व सशक्तिकरण के लिए लगातार कार्य कर रही

कल 9 जुलाई रविवार दोपहर 12 बजे पुल का भूमिपूजन विधायक संजय पाठक के द्वारा किया जायेगा। इस अवसर पर भूमिपूजन कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष श्रीमती सुधा कोल, विशिष्ठ अतिथि के रूप में जनपद उपाध्यक्ष उदयराज सिंह चौहान, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती संगीता पटेल, जनपद सदस्य ओमप्रकाश तिवारी भाजपा मंडल अध्यक्षगणों कार्यकर्ताओं सहित विधानसभा क्षेत्र के सम्माननीय नागरिकों क्षेत्रवासियों की उपस्थिति में होगा । सड़क एवं पुल निर्माण होने से दोनों तरफ के अनेकों गांवों के लोगों को आने-जाने के लिए सीधा रास्ता मिल जाएगा जिससे इस क्षेत्र में विकास की गति में तेज़ी आएंगी।

इसे भी पढ़ें-  Ujjain Rape Case हजार सीसीटीवी फुटेज किए चेक, ऑटो ड्राइवर निकला आरोपित, CM बोले कठोरतम दण्ड मिलेगा