Katni Murder Mystery युवती ने बात करने से मना किया तो कतिथ प्रेमी ने जंगल मे ले जाकर उतारा मौत के घाट, नरकंकाल मिलने के मामले का पर्दाफाश
Katni Murder Mystery कटनी की माधवनगर थाना पुलिस ने युवती के सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा किया है। ग्राम नैगवा थाना बडवारा निवासी युवती अंजना उम्र 19 साल कटनी में छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर रही थी। युवती गर्ल्स कालेज कटनी की छात्रा थी। विगत 12 जून को दिन में छात्रावास से पेपर देने कालेज के लिये निकली थी पर अचानक गायब हो गई। युवती के गायब होने की जानकारी उसके पिता अनिल सिंह ठाकुर ने 13/06/23 को थाना माधवनगर में गुम इंसान प्रकरण दर्ज कराया।
युवक ने पूछताछ में कबूला जुर्म
गुम इंसान की जांच पुलिस ने की तब अंजना सिंह को गायब किये जाने के तथ्य जाँच में आने पर एक युवक शिवमंगल सिंह ठाकुर को पकड़ कर पूछताछ की गयी। सघन पूछताछ में शिवमंगल सिंह ने गायब हुयी युवती के माता पिता के समक्ष बताया कि ग्राम नैगवों में उसकी बहन की ससुराल है जहां बहन के यहाँ आने जाने से उसका अंजना सिंह से परिचय हो गया और धीरे धीरे दोनो का आपस में मिलना जुलना शुरु हो गया।
किसी और से बात करने से गुस्साए युवक ने दी मौत
शिवमंगल ने बताया अंजना उससे एक डेढ़ माह से बात नही कर रही थी तथा किसी दूसरे से बात करती थी। जिसके बाद वह आग बबूला हो गया तथा अंजना को ठिकाने लगाने का मन बनाकर उसकी हत्या का षड्यंत्र रचा। 6 जून 12/00 आई सी के सामने खड़ा होकर अंजना का इंतजार करने लगा 12/35 बजे एल आई सी के पास अपनी सहेली दीपशिखा के साथ जब अंजना आयी तो उसे मोटर सायकल में बैठाया और अंजना की सहेली दीपशिखा को छोड़ दिया और अंजना सिंह को अपने साथ मोटर सायकल से घुमाने को कहकर साथ में कैलवारा रीठी मार्ग मे ग्राम खरख री के आगे ग्राम बिरुहली के पास ले गया।
मेरा मूड मैं करू या न करूँ
उसने युवती से बात नही कर करने का कारण पूछा तो अंजना सिंह ने कहा कि मेरा मूड मैं करू या न करूँ इसी बात को लेकर गुस्साए शिवमंगल सिंह ने अंजना सिंह का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी है। और अंजना सिंह के दुपट्टे से पेड में पीछे बाँध दिया।
जब संदेही संदेही शिवमंगल सिंह को पकड़ा गया तब उसके बताए स्थान पर एक चार के पेड में एक दुपट्टा बँधा हुआ मिला औ आसपास एक नर कंकाल बिखरा हुआ कई भागों में पाया गया मोके से प॒पट्टा जूते एवं कपडे आदि को देखकर अंजना सिंह के माता पिता ने अंजना सिंह के रूप में पहचान की।
उक्त घटना को पर्दाफाश करने में पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के कुशल निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटनी मनोज केडिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप सिह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विजय विश्वकर्मा उनि एमएल करण, उनि नवीन नामदेव उनि गायत्री गुप्ता प्रआर प्रवीण सिंह प्रआर मुकेश पाण्डेय प्रआर अजीत सिंह आर रवींद्र दुबे आर शिव पटेल आर मणि बागरी का सराहनीय योगदान रहा। पुलिस अधीक्षक ने सराहनीय कार्य के लिये 10000/- रूपये नगद राशि से पुरस्कृत किये जाने की घोषणा की है।