सीधी की घटना हुई टेढ़ी: चलती कार में युवक को चप्पलों से पीटते, तलवे चटवाते वीडियो Viral
सीधी की घटना हुई टेढ़ी: चलती कार में युवक को चप्पलों से पीटते, तलवे चटवाते वीडियो Viral। वीडियो में पिटने वाला युवक बोल रहा है गोलू गुर्जर बाप है।
सीधी मामला अभी भूल नहीं कि इंटरनेट पर बर्बरता और अमानवीयता एक और का वीडियो सामने आ गया। Viral हो रहे video में एक युवक को चप्पलों से पीटा जा रहा है। उसे लात-घूंसे मारे जा रहे हैं। गुंडे युवक से अपने तलवे चटवाते नजर आ रहे हैं।
वीडियो में पिटने वाला युवक बोल रहा है गोलू गुर्जर बाप है। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो ग्वालियर का है।
पीड़ित युवक डबरा के जंगीपुरा का रहने वाला मोहसिन है। जबकि मारपीट करने वाला गोलू गुर्जर के बारे में बताया जा रहा है कि उसका एक घर डबरा और एक गोका मंदिर में है। एएसपी जयराज कुबेर के अनुसार, कुछ समय पूर्व मोहसिन और गोलू के छोटे भाई के बीच झगड़ा हो गया था।
सात दिन पहले मोहसिन मालनपुर में अपने रिश्तेदार के यहां रहने चला आया। इस बीच मोहसिन को किसी बहाने ग्वालियर बुलाया गया। यहां से उसे गोलू गुर्जर उसके साथी कार में डालकर ले गए। कार में उसके साथ अमानवीय घटना को अंजाम दिया।