इसे भी पढ़ें-  Krashak Mitra Yojna KYC: सीएम शिवराज आज भोपाल में करेंगे कृषक मित्र योजना के फार्म भरवाने का शुभारंभ, युवाओं को देंगे ऋण

पीड़ित युवक डबरा के जंगीपुरा का रहने वाला मोहसिन है। जबकि मारपीट करने वाला गोलू गुर्जर के बारे में बताया जा रहा है कि उसका एक घर डबरा और एक गोका मंदिर में है। एएसपी जयराज कुबेर के अनुसार, कुछ समय पूर्व मोहसिन और गोलू के छोटे भाई के बीच झगड़ा हो गया था।

इसे भी पढ़ें-  Railway Board New Rules: ट्रेन व मानवयुक्त फाटकों पर हादसों में मरने वालों के रिश्तेदारों को अब 5 लाख रुपये मिलेंगे, अनुग्रह राशि को 10 गुना बढ़ाया Ex-gratia payment

सात दिन पहले मोहसिन मालनपुर में अपने रिश्तेदार के यहां रहने चला आया। इस बीच मोहसिन को किसी बहाने ग्वालियर बुलाया गया। यहां से उसे गोलू गुर्जर उसके साथी कार में डालकर ले गए। कार में उसके साथ अमानवीय घटना को अंजाम दिया।