7th Pay CommissionLatestराष्ट्रीय

7th pay commission DA hike कर्मचारियों का सावन झूम कर आएगा! DA DR के साथ 18 माह का एरियर्स भी मिलेगा

7th pay commission DA hike केंद्रीय कर्मचारियों को चुनावी साल में बंपर फायदा होने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो केंद्रीय कर्मचारियों का सावन झूम कर आएगा सम्भव है मोदी सरकार रक्षाबंधन में ही 18 माह के डीए एरियर्स के भुगतान का आदेश दे दे वरना डीए मतलब मंहगाई भत्ते में तो इजाफा होने तय ही है। इसी के साथ HR का लाभ भी कर्मचारियों को प्राप्त होगा।

वर्तमान में केन्द्रीय कर्मचारियों को 42% DA

वर्तमान में केन्द्रीय कर्मचारियों को 42% DA का लाभ मिल रहा है, अगर 4% पर फिर मुहर लगती है तो यह बढ़कर 46% हो जाएगा। इसे 1 जुलाई 2023 से लागू किए जाने की संभावना है । चुकी पिछला डीए जनवरी से जून तक लागू था, ऐसे में नई दरें जुलाई से लागू होना तय है। इससे 1 करोड़ कर्मचारी-पेंशनर्स लाभान्वित होंगे।

HRA में भी वृद्धि की जा सकती है।

महंगाई भत्ते के साथ HRA में भी वृद्धि की जा सकती है। आखिरी बार एचआरए को जुलाई 2021 में बढ़ाया गया था और 25% का इजाफा देखने को मिला था। इस बार 3 फीसदी तक की वृद्धि की संभावना है।  माना जा रहा है कि X श्रेणी के शहरों में 3 फीसदी और Y श्रेणी के शहरों में केवल 2 फीसदी और Z श्रेणी में 1 फीसदी तक एचआरए को बढ़ाया जा सकता है। चुंकी सरकारी कर्मचारी का एचआरए शहर के आधार पर बढ़ाया जाता है, इसे X, Y, और Z कैटेगरी में रखा जाता है।

इसे भी पढ़ें-  Train Accident: ईएमयू हादसे की जांच में बड़ा खुलासा, नशे में मोबाइल देख रहा था कर्मी, थ्रोटल पर रख दिया था बैग

जुलाई से दिसंबर 2023 के लिए लागू होंगी

नई दरें जुलाई से दिसंबर 2023 के लिए लागू होंगी। संभावना जताई जा रही है कि आगामी चुनाव से पहले रक्षाबंधन से दिवाली के बीच कभी भी केन्द्र सरकार द्वारा इसका ऐलान किया जा सकता है, हालांकि अभी अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है कि कितना डीए बढ़ेगा और कब इसका ऐलान किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें-  Pankja Munde Attact On BJP: 'मुझे टिकट ना देना होगी सबसे बड़ी भूल', BJP नेता पंकजा मुंडे ने दी ये चेतावनी

समझिए पूरा गणित

अगर क‍िसी सरकारी कर्मचारी की बेस‍िक सैलरी 18000 रुपये है तो इस पर उसे 42 प्रत‍िशत यानी 7560 रुपये का महंगाई भत्‍ता म‍िलता है, लेक‍िन यद‍ि महंगाई भत्‍ता बढ़कर 46 प्रत‍िशत हो जाता है तो महंगाई भत्‍ता बढ़कर 8280 रुपये महीने हो जाएगा,इस ह‍िसाब से हर महीने सैलरी में 720 रुपये बढ़ जाएंगे।यदि किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 56900 रुपये हुई तो उन्हें 4 फीसदी अधिक डीए के लिहाज से हर महीने 2,276 रुपये ज्यादा मिलेंगे। सालाना उन्हें 27,312 रुपये का फायदा होगा।बता दे कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए DA का फॉर्मूला – [(पिछले 12 महीने के ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (AICPI) का औसत – 115.76)/115.76]×100 ।

इसे भी पढ़ें-  Small Savings Schemes: PPF-सुकन्या समृद्ध‍ि खातों पर आया बड़ा अपडेट, 1 अक्‍टूबर से फ्रीज हो जाएंगे ऐसे अकाउंट