कांग्रेस विधायक द्वारा भाजपा सांसद का महिमामंडन, हाईकमान को शिकायत
सतना। नागौद विधायक यादवेंद्र सिंह द्वारा सतना- पन्ना रेल लाइन के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान भाजपा सांसद गणेश सिंह के महिमा मंडन मामले ने जोर पकड़ लिया है ।
पार्टी के एक खेमे ने विधायक यादवेंद्र सिंह का बयान वीडियो सहित पार्टी हाईकमान को भेजा है ! पार्टी नेताओं ने नागौद विधानसभा के चुनाव में विधायक यादवेन्द्र सिंह द्वारा प्राप्त जीत के अंतर एवं लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी अजय सिंह द्वारा प्राप्त जीत के अंतर का विस्तृत ब्यौरा भी भेजा है ।
पहले भी लगे आरोप
ज्ञात रहे लोकसभा चुनाव के दौरान विधायक यादवेंद्र सिंह पर अप्रत्यक्ष रूप से भाजपा प्रत्याशी गणेश सिंह की मदद के आरोप लगे थे । विधायक यादवेंद्र सिंह को जहां 11 हजार मतों से जीत मिली थी वहीं अजय सिंह मात्र 500 मतों से ही जीत हासिल कर पाए थे ।
तो बन जाता कांग्रेस का सांसद
पार्टी नेताओं ने तब कहा था कि विधायक यादवेन्द्र सिंह अगर ईमानदारी के साथ कांग्रेस प्रत्याशी अजय सिंह का साथ देते तो आज सतना में कांग्रेस का सांसद होता। असंतुष्ट नेताओं ने आरोप लगाते हुये कहा है कि उसी वोट बैंक को साधने के लिये विधायक ने उक्त शिलान्यास कार्यक्रम में कांग्रेस की तत्कालीन केंद्र सरकार एवं राष्ट्रीय नेता स्वर्गीय कुंवर अर्जुन सिंह के योगदान की घोर उपेक्षा की थी।
यह भी हैं आरोप
पार्टी नेताओं ने अपने पत्र में ऊँचेहरा ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष रणजीत सिंह पटेल का उदाहरण देते हुये कहा है कि ये वही रणजीत सिंह पटेल हैं जिन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान अपने गांव की गोबरांव खुर्द पोलिंग बूथ में पोलिंग बूथ में खड़े होकर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में बूथ कैप्चरिंग कराई थी और उक्त पोलिंग में पड़े हुए वोटों के 90 फीसदी से ऊपर वोट भाजपा प्रत्याशी को मिले थे, जिसका इनाम विधायक द्वारा उन्हें ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बना कर दिया गया जबकि पार्टी का बहुत बड़ा धड़ा इस पद पर कुशवाहा समाज के व्यक्ति को महत्व दिलाना चाहता था क्योंकि कुशवाहा समाज ने लोकसभा प्रत्याशी को 75 फीसदी से ऊपर वोट किया था । पार्टी नेताओं ने यह भी आरोप लगाया है कि अगर इस तरह का बयान पार्टी का कोई अन्य नेता देता तो उसको कांग्रेस में रहना मुश्किल हो जाता ।
You must log in to post a comment.