FEATURED

तलाक: 63 साल की महिला को वाट्सएप पर तलाक…तलाक…तलाक

तलाक:

63 साल की महिला को वाट्सएप पर तलाक…तलाक…तलाक । इंदौर में तीन तलाक का मामला सामने आया है। 63 वर्षीय महिला ने पति के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। आरोपित ने वाट्सएप पर तीन बार तलाक…तलाक…तलाक लिखकर भेजा और तलाक दे दिया। सदर बाजार पुलिस ने आरोपित पति के खिलाफ मुस्लिम महिला विवाह अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है।

इसे भी पढ़ें-  SBI Festive Season Loan Offer: स्‍टेट बैंक ने ग्राहकों दी खुशखबरी, जनवरी 2024 तक नहीं लगेगी प्रोंसेसिंग फीस; SBI ने किया X पर एलान

टीआइ मंजू यादव के मुताबिक जूना रिसाला निवासी 63 वर्षीय रुकसाना से आरोपित मोहम्मद शकील की वर्ष 2001 में शादी हुई थी। रुकसाना निजी स्कूल में शिक्षिका रही है। इसी दौरान दोनों का परिचय हुआ और निकाह कर लिया।मोहम्मद शकील की दूसरी शादी थी। वह टूर एंड ट्रेवल का काम करता है। यात्रियों को विदेश भिजवाता है। मल्टी से किराया भी आता है।

रुकसाना का आरोप है कि मो. शकील उससे रुपयों की मांग करता था। रिटायरमेंट के बाद वह पेंशन की राशि मांग रहा था। पिछले साल उसने रुकसाना के साथ मारपीट की और उसने थाना में रिपोर्ट कर दी। इससे गुस्सा मो. शकील 13 जून को घर आया और तीन बार तलाक…तलाक…तलाक बोल कर कहा कि मैं तुझे तलाक दे रहा हूं।

इसे भी पढ़ें-  Vaidic Jyotish: 48 घंटे में इन लोगों को होगा धन लाभ, त्रिग्रही योग देगा छप्‍पर फाड़ पैसा, कामयाबी