ladli behna yojana 2nd Kisht CM शिवराज 10 जुलाई को यहां से करेंगे बहनों के खाते में सिंगल क्लिक से 1000 रुपए ट्रांसफर
ladli behna yojana 2nd Kisht CM शिवराज 10 जुलाई को करेंगे बहनों के खाते में सिंगल क्लिक से लाडली बहना योजना की दूसरी क़िस्त के 1000 रुपए ट्रांसफर, यह खबर अब से कुछ देर पहले आई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में 10 जुलाई को सुपर कॉरिडोर (गांधी नगर) में आयोजित होने वाले वृहद महिला सम्मेलन तथा लाड़ली बहना योजना की किस्त के अंतरण कार्यक्रम की तैयारियों की वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से समीक्षा की। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि 10 जुलाई को पूरे प्रदेश में सभी जिलों में एक साथ कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। इंदौर में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सभी जिलों में दिखाया जाएगा।
दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होगा
कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी ने बताया कि यह कार्यक्रम 10 जुलाई को दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होगा। एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक मुख्यमंत्री चौहान का लाड़ली बहनों द्वारा जगह-जगह अभिनंदन किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों और बैंड की प्रस्तुतियां होगी। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री लाड़ली बहनों को शपथ दिलाएंगे। वे लाड़ली बहनों का अभिनंदन और सत्कार भी करेंगे।
101 फीट लंबी राखी करेंगी भेंट
इंदौर की लाडली बहनें मुख्यमंत्री को 101 फीट लंबी राखी भी भेंट करेंगी। कार्यक्रम के दौरान स्वतंत्रता संग्राम महिला सेनानियों के चित्रों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सिंगल क्लिक के माध्यम से लाडली बहना योजना की किस्त का अंतरण भी लाडली बहना योजना की पात्र हितग्राहियों के खाते में करेंगे इस कार्यक्रम के माध्यम से लाडली बहना सेना की सदस्यों को शपथ भी दिलाई जाएगी। यह एक नई क्रांति है। सभी लाडली बहनें इस कार्यक्रम से जुड़ें, यह प्रयास किए जाएं। कार्यक्रम में ऐसी व्यवस्था की जाए जिससे कि महिलाओं को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने पाए।