FEATUREDLatestमध्यप्रदेशराष्ट्रीय

Anganbadi Salary Announcement: अब आंगनबाड़ी स्वसहायता समूह की महिलाओं के लिए बड़ी घोषणा, सैलरी को लेकर आया बड़ा अपडेट

Anganbadi Salary Announcement: अब आंगनबाड़ी स्वसहायता समूह की महिलाओं के लिए बड़ी घोषणा, सैलरी को लेकर बड़ा अपडेट आया है।महिला स्वसहायता समूहों के भुगतान की अब नियमित निगरानी की जाएगी। हाल ही में सीएम शिवराज  सिह ने स्व सहायता समूह की महिलाओं के वेतनमान में बढ़ोतरी की थी।

मध्य प्रदेश की आंगनबाड़ियों में तीन से छह वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के लिए पोषण आहार  बनाने के एवज में महिला स्वसहायता समूहों के भुगतान की अब नियमित निगरानी की जाएगी।

यदि माह की 15 तारीख तक भुगतान नहीं होता है तो जिला कलेक्टर, संभागीय आयुक्त एवं आयुक्त महिला एवं बाल विकास विभाग को एक एसएमएस भी प्राप्त होगा, जिससे यह ज्ञात होगा कि जिले में भुगतान नहीं हुआ है। जिन जिलों में समय पर भुगतान हो जाएगा, वहां एसएमएस नहीं पहुंचेंगे।

इसे भी पढ़ें-  ISRO Spacecraft अब 'Bikini' लॉन्च करेगा, जानिए री-एंट्री और रिकवरी टेक्नोलॉजी के बारे में

 

समूहों के भुगतान के लिए जारी आवंटन के विरुद्ध व्यय की समीक्षा में यह बात सामने आई है कि स्वसहायता समूहों को दो से तीन माह तक का भुगतान नहीं हुआ है। संचालक महिला एवं बाल विकास डा. रामराव भोंसले ने समस्त जिलों के कलेक्टरों को इससे संबंधित जो पत्र जारी किया है, उसमें कहा गया है कि आंगनबाड़ी केंद्रों में नाश्ता एवं गर्म पका भोजन के देयकों का समय पर भुगतान सुनिश्चित कराया जाए।

इसे भी पढ़ें-  Bharat In Action Mode: विदेश में छिपे 19 आतंकियों की संपत्ति जब्त करने की तैयारी, NIA ने तैयार की List

 

पोषण आहार बनाने के एवज में समूहों को प्रतिमाह तीन हजार से पांच हजार रुपये तक भुगतान किया जाता है। समूहों का भुगतान लंबित रहने से आगामी माह की प्रदायगी में कठिनाई के साथ-साथ उन्हें लाभ नहीं मिल रहा है, जिससे उनकी जीविका उर्पाजन का साधन भी प्रभावित हो रहा है।

इसे भी पढ़ें-  ईश्वरीपुरा वार्ड में 12 लाख की लागत से होगा नाले का निर्माण

 

भुगतान की निगरानी के लिए विभाग द्वारा एमआइएस तैयार किया गया है। एमआइएस में परियोजना अधिकारी द्वारा निर्धारित समय-सीमा में देयकों की प्रविष्टि की जाएगी। जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा भी निर्धारित समय-सीमा का पालन करते हुए प्रत्येक माह की 15 तारीख को गत माह के देयकों का भुगतान सुनिश्चित करा कर एमआइएस में प्रविष्ट कराएगा।