katniLatest

Katni Breaking डकैतों के हमले में घायल डेयरी व्यवसायी मनीष शर्मा की दुःखद मौत

Katni Breaking डकैतों के हमले में घायल डेयरी व्यवसायी मनीष शर्मा की दुःखद मौत की खबर के बाद सभी स्तब्ध हैं। कटनी के आधारकाप में आज सुबह जघन्य वारदात में नकाबपोश डकैतों ने एक परिवार पर हमला कर यहां से करोड़ों की लूट की तथा परिजनों पर प्राणघातक हमला कर दिया था। इसमें मनीष शर्मा गम्भीर रूप से घायल थे जिन्हें जबलपुर रिफर किया गया लेकिन जबलपुर ले जाते वक्त मनीष शर्मा की मृत्यु हो गई। पत्नी तथा बेटा जबलपुर रिफर कर दिए गए हैं। वही घटना के बाद जबलपुर से डीआईजी कटनी पहुंचे हैं तथा वारदात स्थल का दौरा किया है।

इसे भी पढ़ें-  चरणबद्ध तरीके से होगा सीवर लाइन बिछाने का कार्य, 30 सितम्बर से शुरुआत

बता दें कि कटनी के आधारकाप इलाके में बीती रात ढाई बजे अज्ञात लुटेरों ने लक्ष्मी निवास पर घुसते हुए लूट की वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान बदमाशों ने घर के मालिक मनीष शर्मा उनकी पत्नी पूनम और बच्चे सत्या शर्मा को चाकू से गोदकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था।

लुटेरों ने लक्ष्मी निवास पर घुसते हुए लूट की वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान बदमाशों ने घर के मालिक मनीष शर्मा उनकी पत्नी पूनम और बच्चे सत्या शर्मा को चाकू से गोदकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे एएसपी मनोज केडिया, सीएसपी सहित कोतवाली पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जिसके बाद मौके पर पहुंचे डॉग-स्कॉड के साथ पंचनामा बनाते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी।

इसे भी पढ़ें-  कटनी के 174 ग्रामों में स्वच्छ जल के प्रति जागरूक करेगा प्रचार रथ, हरी झण्डी दिखाकर कलेक्टर एवं सीईओ ने किया रथ को रवाना