IRCTC के 35 पैसे वाले इस इंश्योरेंस से आपको 10000 से लेकर 10 लाख रुपये तक का सुरक्षा कवर मिलता है, इग्नोर न करें
IRCTC से अगर आप ऑनलाइन टिकट बुक करते वक्त 35 पैसे वाले इस इंश्योरेंस को सिर्फ सिलेक्ट करने का आप्सन नहीं करते तो यह आपके लिए बड़े नुकसान का कारण बन सकता है। टिकट बुक करते वक्त सबसे नीचे ट्रैवल इंश्योरेंस का विकल्प दिखता है। इसमें ‘हां’ पर क्लिक करते ही आपको SMS और ईमेल के जरिए इंश्योरेंस की जानकारी आ जाती है। जो ‘नहीं’ चुनते, वो 35 पैसे बचाकर रेल से सफर के दौरान खुद को ही रिस्क में डाल रहे हैं। 35 पैसे वाले इस इंश्योरेंस से आपको 10000 से लेकर 10 लाख रुपये तक का सुरक्षा कवर मिल गया।
ईमेल को न करें इग्नोर
जब आप टिकट बुक करते वक्त 35 पैसे वाले इस इंश्योरेंस को चुनते हैं, आपको तुरंत मेल के जरिए इस इंश्योरेंस की जानकारी मिल जाती है। इस ईमेल में ट्रैवल इंश्योरेंस देने वाली कंपनी का नाम, इंश्योरेंस सर्टिफिकेट नंबर, कस्टमर केयर का नंबर, ईमेल आईडी और हेल्पलाइन नंबर दिया होता है। आपको ईमेल पर जैसे ही बीमा का दस्तावेज मिले, उसे खोलकर नॉमिनी की डिटेल्स भर देनी चाहिए। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो बीमा का पैसा क्लेम करते वक्त काफी दिक्कत हो सकती है।
रेल सफर के दौरान 35 पैसे का बीमा कवर आपको हादसे का शिकार होने पर 10 लाख रुपये तक का कवर देता है। मृत्यु या 100 प्रतिशत विकलांग की स्थिति में 100 फीसदी क्लेम मिलता है। वहीं स्थायी रूप से विकलांग होने पर 7.5 लाख रुपये का बीमा कवर मिलता है। घायल होने पर दो लाख रुपये की मदद मिलती है। क्लेम के लिए आपको हादसे के 4 महीने के भीतर क्लेम फॉर्म और जरूरी दस्तावेज के साथ इंश्योरेंस कंपनी के नजदीकी कार्यालय में आवेदन करना होगा। अगर कोई बीमा लेते वक्त नॉमिनी का नाम भरना भूल गया है तो उसका कानूनी वारिस बीमा कवर के लिए क्लेम कर सकता है