Cabinet Baithak: संसदीय समिति ने UCC पर की अहम बैठक, विधि आयोग-विधि मंत्रालय के प्रतिनिधियों ने लिया हिस्सा
Cabinet Baithak: संसदीय समिति ने UCC पर की अहम बैठक, विधि आयोग-विधि मंत्रालय के प्रतिनिधियों ने लिया हिस्सा संसद की एक समिति ने समान नागरिक संहिता पर सोमवार को एक महत्वपूर्ण बैठक की।
इसमें विधि आयोग और विधि मंत्रालय के प्रतिनिधियों को बुलाया गया था। भारतीय जनता पार्टी के सांसद सुशील मोदी की अध्यक्षता वाली लोक शिकायत, विधि एवं न्याय संबंधी स्थायी समिति ने समान नागरिक संहिता पर उनके विचार जानने के लिए इन प्रतिनिधियों को बुलाया था।
सूत्रों की मानें तो सुशील मोदी पूर्वोत्तर और अन्य क्षेत्रों के आदिवासियों को समान नागरिक संहिता के दायरे से बाहर रखने के पक्ष में हैं।
You must be logged in to post a comment.