FEATUREDLatest

Pawan Express टूटे पहिए से दौड़ लगाती रही पवन, यात्रियों ने दिखाई सूझबूझ

Pawan Express मुजफ्फरपुर हाजीपुर रेलखंड पर पवन एक्सप्रेस एक बोगी के टूटे हुए पहिए से कई किलोमीटर दौड़ लगाती रही। बताया जा रहा कि इस ट्रेन का एक चक्का टूटा हुआ यानी क्षतिग्रस्त था। जानकारी के मुताबिक, गोरौल स्टेशन पर ट्रेन के एस-11 बोगी का एक चक्का टूट गया, फिर भी ट्रेन के ड्राइवर ने किसी तरह गाड़ी को दस किलोमीटर दूर खींचकर भगवानपुर स्टेशन तक पहुंचाया। गनीमत रही कि इस दौरान गाड़ी पलटी नहीं और कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

यात्रियों के मुताबिक, ट्रेन के भगवानपुर स्टेशन पर रूके होने पर भी शायद ड्राइवर को चक्के के टूटे होने का पता नहीं चला। ऐसा इसलिए क्योंकि ट्रेन फिर से टूटे चक्के के साथ आगे जाने लगी। इस पर ट्रेन में सवार लोगों ने चेन पुलिंग करके इसे रोका. तुरंत ही रेलवे स्टाफ को इसकी जानकारी दी गई. जैसे ही चक्के में गड़बड़ी का पता चला तो इसे ठीक करने की कवायद शुरू हुई।

बोगी बदली गई फिर ट्रेन बढ़ी आगे

बताया जा रहा करीब 5 घंटे तक ट्रेन एक ही स्टेशन पर रुकी रही. फिर मुजफ्फरपुर से ट्रेन की एक अलग बोगी मंगाई गई. जिसमें पवन एक्सप्रेस स्लीपर एस-11 नंबर के पैसेंजर्स को बैठाया गया. क्षतिग्रस्त बोगी को ट्रेन से अलग कर फिर इसे आगे रवाना किया गया. पवन एक्सप्रेस जयनगर से लोकमान्य तिलक टर्मिनल तक जाती है. ट्रेन में सवार यात्रियों ने बताया कि मुजफ्फरपुर से खुलने के बाद ही ट्रेन से आवाज आने लगी थी.

इसे भी पढ़ें-  जबलपुर में BJP नेता पर चाकू से हमला, हालत गम्भीर

लोको पायलट को नहीं थी टूटे पहिये की जानकारी

यात्रियों के मुताबिक, जब लोगों को ट्रेन के चक्के में गड़बड़ी का कुछ पता चलता या वे समझ पाते तब तक ट्रेन भगवानपुर स्टेशन तक पहुंच गई. फिर यहां ट्रेन रुकी तो यात्रियों को लगा कि ड्राइवर को जानकारी होगी. लेकिन जब ट्रेन फिर से खुलने लगी तब यात्रियों ने चेन खींचकर इसे रोका. जिसके बाद से ट्रेन काफी देर तक खड़ी रही. इधर पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि ट्रेन के चक्के टूटे होने की सूचना मिली है. एक टीम को भेजा गया है. बहुत जल्द मरम्मत कार्य पूरा हो जाएगा और यात्री आगे की यात्रा पूरी कर सकेंगे.

इसे भी पढ़ें-  Road Accident डिवाइडर से टकरा कर पानी से भरे गड्ढे में गिरी कार बड़वानी के गल्ला कारोबारी व कार चालक की दर्दनाक मौत