FEATUREDउत्तरप्रदेश

यह जो इश्क है: प्रेमी की परिजनों ने की धुनाई,फिर प्रेमिका से थाने में पुलिस ने शादी कराई

यह जो इश्क है: प्रेमी की परिजनों ने की धुनाई,फिर प्रेमिका से थाने में पुलिस ने शादी कराई  यूपी के भदोही जिले के गोपीगंज कोतवाली में सोमवार को पुलिस ने ऐसा काम किया जो जिसकी चर्चा पूरे क्षेत्र में है। पुलिस ने थाने में प्रेमी जोड़े की शादी कराई। दरअसल, प्रेमिका को लेकर गायब हुआ प्रेमी सोमवार सुबह उसे उसके घर छोड़ने पहुंचा। भनक लगते ही परिजनों ने प्रेमी को पकड़ लिया और जमकर धुनाई की। मामला थाने पहुंचा तो घंटों चली पंचायत के बाद दोनों सात जन्मों के बंधन में बंध गए।

मामला गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों का है। गांव निवासी एक युवकी छह महीने पहले हरियाणा में अपनी बड़ी बहन के यहां पहुंची थी। वहीं पर बगल के गांव का एक युवक भी रहता था। एक ही जगह का होने के कारण युवक और युवती के बीच अक्सर बातचीत होती रहती थी।

कल से ही प्रेमिका को लेकर गायब था प्रेमी

बातचीत होते-होते प्रेम परवान चढ़ा तो दोनों छुप-छुप कर मिलते रहे। बीते माह युवती वापस गांव लौट आई। दो दिन दिन पहले युवक भी अपने घर आया। रविवार रात दोनों के बीच फोन पर बात हुई और प्रेमी उसके गांव उससे मिलने पहुंच गया। वह प्रेमिका को लेकर पूरे दिन गायब रहा।  सोमवार अलसुबह वह प्रेमिका को उसके घर छोड़ने पहुंचा।

इसे भी पढ़ें-  अब कुली बने राहुल गाँधी लगेज भी उठाया, बीजेपी बोली राजा बाबू फिल्म जारी है

परिजनों की नजर पड़ी तो युवक भागने के चक्कर में बाइक समेत गिर पड़ा। प्रेमिका के परिजनों उसे पकड़ कर जमकर पिटाई की। मामला कोतवाली पहुंच गया। सूचना पर युवक के परिजन भी थाने पहुंचे। जहां दोनों परिवारों के बीच घंटों पंचायत चली। आखिर में दोनों के परिजन राजी हुए और कोतवाली में ही दोनों की शादी हुई। शादी के बाद दोनों के परिजन खुशी-खुशी घर चले आए।

इसे भी पढ़ें-  All India IMD Alert: मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, इन जिलों में तेज बरसात की आशंका