जम्मू समेत 5 IIT संस्थानों के विस्तार को मंजूरी, 4 साल में 12,000 करोड़ की लागत, छात्रों को मिलेगा बड़ा लाभ
जम्मू समेत 5 IIT संस्थानों के विस्तार को मंजूरी, 4 साल में 12,000 करोड़ की लागत, छात्रों को मिलेगा बड़ा लाभ

जम्मू समेत 5 IIT संस्थानों के विस्तार को मंजूरी, 4 साल में 12,000 करोड़ की लागत, छात्रों को मिलेगा बड़ा लाभ, इन आईआईटी संस्थानों में अगले 4 सालों के दौरान छात्र संख्या में बढ़ोतरी की उम्मीद है. माना जा रहा है कि इसमें 6,500 से अधिक की वृद्धि होगी, जिसमें ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन और पीएचडी कार्यक्रमों में पहले साल में 1,364 छात्र, दूसरे साल में 1,738 छात्र, तीसरे साल में 1,767 छात्र और चौथे में 1,707 छात्र शामिल होंगे
जम्मू समेत 5 IIT संस्थानों के विस्तार को मंजूरी, 4 साल में 12,000 करोड़ की लागत, छात्रों को मिलेगा बड़ा लाभ
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज बुधवार को जम्मू-कश्मीर, आंध्र प्रदेश, केरल, छत्तीसगढ़ और कर्नाटक में स्थापित 5 नए आईआईटी की शैक्षणिक तथा बुनियादी ढांचे की क्षमता के विस्तार को मंजूरी दे दी. इस प्रस्तावित विस्तार पर 4 सालों में करीब 12 हजार करोड़ रुपये खर्च होने की उम्मीद है. साथ ही ITI कॉलेज अपग्रेडेशन के लिए केंद्र ने 60 हजार करोड़ रुपये की मंजूरी दी है
जम्मू समेत 5 IIT संस्थानों के विस्तार को मंजूरी, 4 साल में 12,000 करोड़ की लागत, छात्रों को मिलेगा बड़ा लाभ
बैठक के बाद जारी आधिकारिक बयान में कहा गया कि इस प्रस्तावित विस्तार की कुल लागत 2025-26 से 2028-29 तक अगले 4 साल की अवधि में 11,828.79 करोड़ रुपये आंकी गई है. इसके अलावा मंत्रिमंडल ने इन आईआईटी संस्थानों में प्रोफेसर स्तर पर 130 पदों के सृजन को भी मंजूरी दी है.
मार खाकर गर्दा झाड़ने की तैयारी, 4 पॉइंट में समझिए क्यों पाकिस्तान नहीं कर पाएगा भारत पर पलटवार
बयान में कहा गया कि उद्योग-अकादमिक संबंध को मजबूत करने के लिए 5 नए अत्याधुनिक अनुसंधान पार्क भी बनाए जा रहे हैं. ये आईआईटी केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर के जम्मू क्षेत्र, आंध्र प्रदेश के तिरुपति, केरल के पलक्कड़, छत्तीसगढ़ के भिलाई, और कर्नाटक के धारवाड़ में स्थित हैं.
4 सालों में बढ़ेंगे 6 हजार से अधिक छात्र
इन आईआईटी संस्थानों में अगले 4 सालों के दौरान छात्र संख्या में बढ़ोतरी की उम्मीद है. माना जा रहा है कि इसमें 6,500 से अधिक की वृद्धि होगी, जिसमें ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन और पीएचडी कार्यक्रमों में पहले साल में 1,364 छात्र, दूसरे साल में 1,738 छात्र, तीसरे साल में 1,767 छात्र और चौथे में 1,707 छात्र शामिल होंगे.
बुनियादी ढांचों के विस्तार किए जाने के बाद ये 5 आईआईटी 7,111 की वर्तमान छात्र संख्या के मुकाबले 13,687 छात्रों को शिक्षा देने में सक्षम हो जाएंगे. इस तरह से यहां पर छात्रों की संख्या में 6,576 की बढ़ोतरी होगी. इस तरह देशभर के 6,500 से अधिक अतिरिक्त छात्र सबसे प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों में पढ़ाई की अपनी आकांक्षाओं को पूरा कर सकेंगे.
ITI अपग्रेडेशन के लिए 60 हजार करोड़ रुपये
इसके अलावा मोदी मंत्रिमंडल ने एक अन्य फैसला लिया जिसमें देश में व्यावसायिक शिक्षा को बदलने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए राष्ट्रीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) के अपग्रेडेशन स्कीम और 5 राष्ट्रीय कौशल उत्कृष्टता केंद्रों (National Centres of Excellence NCOE) की स्थापना को मंजूरी दी गई है.
इसका कार्यान्वन केंद्रीय प्रायोजित योजना के रूप में किया जाएगा. इसे केंद्रीय बजट 2024-25 और 2025-26 में की गई घोषणा के अनुरूप लाई जा रही है, जिसके लिए कुल 60 हजार करोड़ रुपये का परिव्यय निर्धारित किया गया है. इस योजना में 30 हजार करोड़ रुपये केंद्र सरकार का हिस्सा होगा जबकि 20 हजार करोड़ रुपये राज्य सरकारों को तो 10 हजार करोड़ रुपये उद्योग क्षेत्र को देना होगा. साथ ही एशियन डेवलपमेंट बैंक (Asian Development Bank, ADB) और वर्ल्ड बैंक केंद्रीय हिस्से के 50% तक सह-वित्तपोषण करेंगे.
इस संबंध में बयान में कहा गया है, “इस योजना का मकसद राज्य सरकारों और उद्योग के सहयोग से मौजूदा आईटीआई को सरकारी स्वामित्व वाले, उद्योग-प्रबंधित आकांक्षी कौशल संस्थान के रूप में स्थापित किया जाना है. अगले 5 सालों में 20 लाख युवाओं को उद्योगों की मानव पूंजी जरूरतों को पूरा करने के लिहाज कुशल बनाया जाएगा.”