LatestFEATUREDअंतराष्ट्रीय

नेल पॉलिश और हेयर कलर करना लड़कियों के लिए ‘अपराध’

...

नेल पॉलिश और हेयर कलर करना लड़कियों के लिए ‘अपराध’, परेशान छात्रा ने किया सुसाइड!।दुनियाभर में कई ऐसे मुल्क हैं जहां महिलाओं को लेकर सख्त नियम हैं, कहीं महिलाओं के जोर से बोलने पर पाबंदी तो कहीं उनके पहनावे को लेकर सख्त गाइडलाइन हैं. हुक्मरान महिलाओं के बोलने, पहनने और जीने के नियमों पर नियंत्रण चाहते हैं, उनकी यह ख्वाहिश लोगों की जान भी लेने लगी है।

 

पश्चिमी एशिया का एक इस्लामिक मुल्क जहां महिलाओं की जिंदगी दिन ब दिन दुश्वार होती जा रही है, हुक्मरानों की जिद है कि वो जो तय करेंगे उसके मुताबिक ही महिलाओं को अपनी जिंदगी गुज़ारनी होगी. इस मुल्क में नियमों के खिलाफ जाने पर महिलाओं को अपनी जिंदगी से भी हाथ धोना पड़ सकता है।

हम बात कर रहे हैं ईरान की. अभी हाल ही में सख्त ड्रेस कोड को लेकर, तेहरान की एक यूनिवर्सिटी में छात्रा के निर्वस्त्र होकर विरोध जताने का मामला सामने आया था. इस मामले ने एक बार फिर ईरान में महिलाओं की स्थिति को लेकर बहस छेड़ दी है।

फार्स प्रांत में छात्रा ने की खुदकुशी

लोग 2022 में महसा अमीनी की हत्या के मामले का जिक्र कर ईरान की मोरल पुलिसिंग और महिलाओं के खिलाफ सख्ती पर सवाल उठा रहे हैं. इस बीच ईरान के फार्स प्रांत से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक छात्रा ने खुदकुशी कर ली है।

इसे भी पढ़ें-  दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की 124 ट्रेनों के नंबर 1 जनवरी से बदल जाएंगे

ये भी पढ़ें

इस छात्रा का जुर्म महज इतना था कि उसने नेल पॉलिश लगाई थी और बाल डाई (कलर) करवाए थे. ईरान इंटरनेशनल की रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिणी ईरान के फार्स प्रांत में टीनेजर छात्रा अयनाज करीमी ने खुदकुशी कर ली है. रिपोर्ट के मुताबिक कथित तौर पर स्कूल के प्रिंसिपल से मिली धमकियों और हिंसा की घटनाओं के बाद छात्रा ने सुसाइड कर लिया।

ईरान एजुकेटर्स के ट्रेड एसोसिएशन की कॉर्डिनेशन काउंसिल के मुताबिक, ‘छात्रा पर स्कूल के नियमों का पालन न करने को लेकर भारी दबाव था. खास तौर पर नेल पॉलिश लगाने और बाल कलर करवाने को लेकर.’

2022 का हिजाब विरोधी आंदोलन

ईरान में महिलाओं पर पहनावे को लेकर कड़ी पाबंदियां हैं. साल 2022 में ईरान में एक 22 साल की युवती महसा अमीनी की पुलिस कस्टडी में मौत हो गई थी। आरोप है कि पुलिस ने सही तरीके से हिजाब न पहनने की वजह से महसा अमीनी को गिरफ्तार किया और बेरहमी से उनकी पिटाई की। चश्मदीदों के मुताबिक पुलिस ने महसा अमीनी का सिर पुलिस की गाड़ी में दे मारा था जिससे उन्हें गंभीर चोट आई। इस घटना के बाद ईरान में हिजाब के खिलाफ जबरदस्त विरोध प्रदर्शन हुए।

महिलाओं ने सिर से स्कार्फ हटाकर और कई जगहों पर उसे जलाकर अपना विरोध दर्ज कराया था. महीनों चले इस आंदोलन में 500 से ज्यादा प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई थी. इतने बड़े विरोध प्रदर्शन के बावजूद ईरान में महिलाओं की स्थिति सुधरने का नाम नहीं ले रही है।

नेल पॉलिश और हेयर कलर करना लड़कियों के लिए ‘अपराध’

इसे भी पढ़ें-  अडानी ग्रुप पर रिश्वतखोरी के आरोप पर ग्रुप ने अमेरिकी प्रॉसिक्यूटर्स के दावों को खारिज किया
 

Usha Pamnani

20 वर्षों से डिजिटल एवं प्रिंट मीडिया की पत्रकारिता में देश-विदेश, फ़िल्म, खेल सहित सामाजिक खबरों की एक्सपर्ट, वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में वरिष्ठ जिला प्रतिनिधि

Related Articles

Back to top button