बीपीएसएससी रेंज ऑफिसर पदों पर आवेदन स्टार्ट, तुरंत करें अप्लाई, पात्रता सहित अन्य डिटेल यहां से करें चेक

जॉब डेस्क, नई दिल्ली। सरकारी नौकरी खोज रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। बिहार पुलिस सब-ऑर्डिनेट सर्विसेज कमीशन (BPSSC) की ओर से रेंज ऑफिसर (फॉरेस्ट डिपार्टमेंट) पदों पर भर्ती निकाली गई है। भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 1 मई से स्टार्ट कर दी गई है। इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार इस भर्ती में भाग लेने के लिए ऑनलाइन माध्यम से बीपीएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। आपकी सहूलियत के लिए इस पेज पर भी डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करवा दिया गया है जिस पर क्लिक करके सीधे आवेदन किया जा सकता है।
फॉर्म भरने से पहले पात्रता कर लें चेक
इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी ने पशुपालन एवं पशुचिकित्सा विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, भू विज्ञान, गणित, भौतिकी, जैव प्रौद्योगिकी और प्राणी शास्त्र या कृषि, वानिकी या इंजीनियरिंग में से किसी एक विषय से ग्रेजुएशन उत्तीर्ण किया हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 37 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। महिलाओं के लिए अधिकतम आयु 40 साल तय की गई है। आरक्षित श्रेणी से आने वाले अभ्यर्थियों को ऊपरी उम्र में छूट नियमानुसार प्रदान की जाएगी। उम्र की गणना 1 जनवरी 2025 के अनुसार होगी।
इन स्टेप्स से स्वयं भरें फॉर्म
इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी स्वयं ही मोबाइल, टैबलेट, लैपटॉप या डेस्कटॉप से भर सकते हैं। इससे आप कैफे के अतिरिक्त चार्ज से भी बच सकते हैं। आवेदन के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें-
एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in पर जाएं।
अब फॉरेस्ट डिपार्टमेंट पर क्लिक करें।
इसके बाद भर्ती से संबंधित अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
नए पोर्टल पर पहले स्टेप पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करें एवं फीस पेमेंट करें।
दूसरी स्टेप में मांगी गई डिटेल भरकर फॉर्म को भर लें।
अंत में तीसरी स्टेप में व्यू एप्लीकेशन स्टेटस पर फॉर्म की स्थिति जांच लें और फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।
एप्लीकेशन फीस
आवेदन पत्र भरने के साथ उम्मीदवार निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान अवश्य करें, बिना शुल्क के भरे गए फॉर्म स्वीकार नहीं होंगे और ऐसे आवेदन स्वतः ही निरस्त हो जायेंगे। एप्लीकेशन फीस जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस एवं अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों के लिए 700 रुपये एवं एससी, एसटी एवं बिहार राज्य की महिला अभ्यर्थियों के लिए 400 रुपये तय की गई है।