Latest

28 नवंबर तक जमा होंगे द्वारका जाने मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के आवेदन

7 दिसंबर को द्वारका रवाना होंगे 200 तीर्थ यात्री

कटनी। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत 7 दिसंबर 2024 से 12 दिसंबर 2024 तक द्वारका तीर्थ यात्रा हेतु कटनी जिले केे लिए 200 बर्थ आवटित की गई है। यह ट्रेन कटनी – दमोह- सागर होकर द्वारका जायेगी तथा सागर, दमोह होते हुए कटनी वापस लौटेगी। यात्रा हेतु आवेदन पत्र की अंतिम तिथि 27 नवंबर निर्धारित है। कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत द्वारका यात्रा हेतु आवेदन प्राप्त करने के लए शहरी क्षेत्र में नगर निगम स्तर पर आयुक्त नगर पालिक निगम कटनी एवं ग्रामीण व ब्लाक स्तर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत कटनी, रीठी, बड़वारा, विजयराघगढ़ बहोरीबंद एवं ढीमरखेड़ा जनपद स्तर पर समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना से संबंधित अधिक जानकारी व नियम आवेदन पत्र बेवसाईट WWW.dharmasva.mp.gov.in से भी डाउनलोड किये जा सकते है। योजना के तहत टिकट के वितरण के दौरान संबंधित कर्मचारी द्वारा पात्र व्यक्ति को ही टिकट वितरण करनें, यात्रा हेतु इच्छुक आवेदन से प्राप्त आवेदन में समग्र आई.डी, वोटर आई.डी, आधार कार्ड एवं कोविड वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट की जानकारी अनिवार्य रूप से दर्ज करने के निर्देश दिए गए है। कलेक्टर श्री यादव नें नोडल अधिकारियों को आवेदन पत्रों की सूची निर्धारित प्रारूप मे 60 वर्ष से अधिक आयु के पती पत्नी महिला को 2 वर्ष की छूट रहेगी, 60 वर्ष से अधिक आयु के आवेदक स्वयं एवं 65 वर्ष की अधिक आयु के आवेदक जो सहायक ले जाना चाहते है की सहायक सहित पृथक-पृथक जानकारी निर्धारित प्रारूप में 28 नवंबर तक प्रेषित करनें के निर्देश दिए है।

इसे भी पढ़ें-  Big Accident Breaking मैहर में बड़ा सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई बस 10 यात्रियों की मौत

Vivek Shukla

28 वर्ष से पत्रकारिता, क्राइम रिपोर्टर के रूप में लंबा अनुभव डिजिटल मीडिया में सक्रिय, खबरों का फॉलोअप तथा उसकी तह तक जाना वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में उप संपादक

Related Articles

Back to top button