katniLatestमध्यप्रदेश

कटनी में अन्नकूट महोत्सव की धूम, मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

कटनी। दीपावली के अगले दिन अन्नकूट महोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शहर के प्रमुख मंदिरों में भगवान को 56 भोग अर्पित कर विशेष पूजन-अर्चन किया गया। गोविंद देव जी मंदिर और सत्यनारायण मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। भक्तों ने दर्शन कर प्रसाद प्राप्त किया और भजनों के बीच भगवान श्रीकृष्ण के जयकारों से मंदिर परिसर गुंजायमान हो उठा।

अन्नकूट के अवसर पर मंदिरों में सुंदर सजावट की गई थी। पुष्पों और रंग-बिरंगी रोशनी से सजे मंदिरों में भक्तों ने पूरे उत्साह के साथ पूजा-अर्चना की। शहर के अन्य मंदिरों—हनुमान मंदिर, शिवालय, लक्ष्मीनारायण मंदिर महालक्ष्मी मंदिर मधई मंदिर आदि में भी भगवान को अन्नकूट का भोग लगाया गया।

भक्तों ने इसे अन्नदान और कृतज्ञता का पर्व बताते हुए कहा कि यह दिन प्रकृति और अन्नदाता के प्रति आभार व्यक्त करने का प्रतीक है। मंदिर समितियों ने श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद वितरण और भंडारे की विशेष व्यवस्था की।

Back to top button