नीलू रजक हत्याकांड से आक्रोश, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद वीडी शर्मा ने की सीएम और डीजीपी से बात — दोषियों पर कठोर कार्रवाई के निर्देश

नीलू रजक हत्याकांड से आक्रोश, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद वीडी शर्मा ने की सीएम और डीजीपी से बात — दोषियों पर कठोर कार्रवाई के निर्दे
कटनी। कैमोर में भाजपा के बूथ अध्यक्ष नीलू रजक की दिनदहाड़े हुई हत्या ने पूरे जिले को झकझोर दिया है। इस जघन्य घटना पर भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा (वी.डी. शर्मा) ने गहरा आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि यह समाज और मानवता दोनों के लिए शर्मनाक कृत्य है। उन्होंने कहा कि एक सामाजिक कार्यकर्ता और पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता की सरेआम गोली मारकर हत्या होना अत्यंत दुःखद और निंदनीय है।
घटना की जानकारी मिलते ही श्री शर्मा ने तत्काल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव तथा प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) से बात की और दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
सांसद शर्मा ने कहा कि कटनी में कुछ तत्वों द्वारा अपराधियों को संरक्षण देने की बात सामने आ रही है, जो अत्यंत गंभीर मामला है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि ऐसे लोगों की पहचान कर पुलिस को उनके खिलाफ सख्त कदम उठाने चाहिए। श्री शर्मा ने यह भी कहा कि कुछ मामलों में समाज विशेष को फंसा कर उन्हें निशाना बनाकर सहानुभूति बटोरने की साजिशें रची जा रही हैं, जिन्हें अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने और अल्पसंख्यक होने की आड़ में अपराध करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई अनिवार्य है। श्री शर्मा ने कहा कि पार्टी संगठन पीड़ित परिवार के साथ पूरी मजबूती से खड़ा है और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि नीलू रजक के हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार कर कठोर सजा दी जाए, ताकि यह सजा पूरे प्रदेश में ऐसी घटनाओं को करने वालों और उन्हें संरक्षण देने वालों के खिलाफ ख़ौफ़ बने।
अंत में श्री शर्मा ने दिवंगत बूथ अध्यक्ष नीलू रजक को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि इस कठिन समय में पूरा संगठन पीड़ित परिवार के साथ है। उन्होंने जनता से संयम बनाए रखने और प्रशासन पर भरोसा रखने की अपील की।







