Latestमध्यप्रदेश

anganwadi karyakarta salary आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, लाडली बहना, रोजगार सहायक, संविदा कर्मी की सैलरी बनेगी शिवराज की खेवनहार

anganwadi karyakarta salary आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, लाडली बहन, रोजगार सहायक संविदा कर्मी की सैलरी बढ़ा शिवराज ने ऐसा मास्टरस्ट्रोक चला है जो 2023 चुनाव में फिर भाजपा के खेवनहार बन सकते हैं। सीएम शिवराज ने इनके लिए सौगातों का पिटारा खोल दिया है। अब प्रदेश सरकार ने प्रदेश की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं को तोहफा देते हुए उनकी सैलरी में बढ़ोत्तरी की है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के वेतन में बढ़ोत्तरी का ऐलान करते हुए ये भी बताया है कि ये आदेश 1 जुलाई से लागू होगा। बता दें कि एक दिन पहले ही सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के रोजगार सहायकों का वेतन भी सीधे डबल करने की घोषणा की थी।

इतनी हो जाएगी सैलरी

सीएम शिवराज ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का वेतन 10 हजार रुपए से बढ़ाकर 13 हजार रुपए प्रति महीना और सहायिकाओं का वेतन 5 हजार रुपए से बढ़ाकर 6500 रुपए प्रति महीना करने की घोषणा की है। इसके आदेश भी जारी कर दिए गए हैं और 1 जुलाई से इसका लाभ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को मिलेगा। बता दें कि साल 2005 में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का वेतन सिर्फ 500 रुपए महीने था जिसे 2008-09 में बढ़ाकर 1500 रुपए महीने किया गया था और फिर साल 2018 में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय 10 हजार रुपए किया गया था। यहां भी बता दें कि यह सारी बढ़ोतरी चुनावी सालों में हुई है।

रोजगार सहायकों की सैलरी की डबल

बता दें कि इससे पहले बुधवार को भोपाल में रोजगार सहायकों के सम्मेलन में पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रोजगार सहायकों की सैलरी सीधे डबल करने की घोषणा की थी और मंच से ऐलान किया था कि प्रदेश के रोजगार सहायकों को अब 9 हजार नहीं बल्कि 18 हजार रुपए महीने वेतन दिया जाएगा। इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रोजगार सहायकों को और भी कई सौगातें दी थीं।

Back to top button