आधी रात प्लाट की बॉउंड्री तोडकर कब्जे का प्रयास पीड़ित ने की पुलिस अधीक्षक से शिकायत

आधी रात प्लाट की बॉउंड्री तोडकर कब्जे का प्रयास पीड़ित ने की पुलिस अधीक्षक से शिकाय
कटनी – माधब नगर क़े बाबा नारायण शाह वार्ड निवासी प्रार्थी ईश्वर छाबडिया पिता स्व०श्री प्रभुदास छाबडिया, उम्र लगभग 69 वर्ष ने आज पुलिस अधीक्षक व थाना माधव नगर मे शिकायत की है की जिसमे बताया गया की
बाबा नारायण शाह वार्ड में निजी बाउण्ड्री प्लाट नं0 292 के अंश भाग 800 वर्गफुट पर तथा प्लाट नं0 293 के 1800 वर्गफुट एवं शीट नम्बर 8 प्लाट नं0 278 में 16 बाई 16 का कमरा बना हुआ एवं अन्य पर बाउण्ड्री बनाकर 22 वर्षों से कब्जा है इसी बाउण्ड्री वाल को तोड़ने के लिये हरीश कुमार उदासी पिता स्व सुन्दर लाल उदासी निवासी समदड़िया कॉलोनी पिछले 20 दिनो से कई बार मुझे जान से मारने की धमकी दी है तथा कहा कि तुम अपनी बाउण्ड्री वाल हटा लो नहीं तो हम तोड़ देगे गन्दी गन्दी गाली देकर कहने लगे तुमको हम छोडेगे नही। इस विषय की रिपोर्ट पूर्व में माधवनगर थाने में रिपोर्ट दे चुका हूँ। कल रात को लगभग 1:बजे से 2:बजे के बीच लगभग 10 से 15 अन्य लोगो के साथ आया था और मेरे प्लाट में बनी बाउण्ड्री को तोड़ दिये है। मुझे डर है कि ये लोग फिर आकर आतंक मचा सकते है और प्लाट में कब्जा कर सकते है उपरोक्त प्लाट के संबंध में प्लाट के पट्टे प्राप्त करने के लिये शासन की विधि अनुसार धारणाधिकार के अंतर्गत मेरे आवेदन नजूल विभाग में लम्बित है।
ज्ञापन मे उक्त लोगो पर कार्यबाही कि तत्काल कर प्रार्थी के आवेदन पत्र पर ध्यान देते हुये हरीश कुमार उदासी एवं उसके अन्य साथियो पर कठोर कार्यवाही करें, ताकि मेरे प्लाट सुरक्षित रह सके