छत्तीसगढ़Latestमध्यप्रदेश

यहां हुआ कटनी के जुहली गांव जैसा हादसा, कुएं में उतरे 3 लोगों की जहरीली गैस से मौत

कटनी के जुहली गांव जैसा हादसा छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में, कुएं में उतरे 3 लोगों की जहरीली गैस से मौत

कटनी के जुहली गांव जैसा हादसा छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में घटित हुआ है। बेमेतरा जिले से दर्दनाक हादसे में तीन युवकों की मौत की खबर आ रही है।

खबरों के अनुसार मोटर पंप निकालने उतरे युवक की हालत गंभीर होने पर उसे बचाने के लिए दो युवक नीचे उतरे थे। जहां तीनों युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जहरीली गैस के चपेट में आने से तीनों युवकों की मौत हुई है।

आपको बता दें कि कटनी के जुहली गांव में 2 दिन पहले ठीक इसी तरह हादसे में 4 लोगों की दम घुटने से मौत हो गई ये लोग भी सबमर्सिबल पंप लगाने कुएं में उतरे एक के बाद एक बेहोश होते चले गए। उमरिया की माइंस रेस्क्यू टीम ने कई घण्टे बाद शव निकाला था।

Back to top button