Amul Price Cut: चीज, पनीर, घी और चॉकलेट तक सबकुछ सस्ता, जानें कितने गिरे दाम
Amul Price Cut: चीज, पनीर, घी और चॉकलेट तक सबकुछ सस्ता, जानें कितने गिरे दाम

Amul Price Cut: चीज, पनीर, घी और चॉकलेट तक सबकुछ सस्ता, जानें कितने गिरे दाम। 22 सितंबर से GST की नई दरें लागू होने से अमूल ने अपने प्रोडक्ट्स को सस्ता कर दिया है. अमूल ने पैकेट वाले दूध को छोड़कर 700 से ज्यादा प्रोडक्ट पैक्स के दाम घटाए हैं।बअमूल की पैरेंट कंपनी गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) ने शनिवार को घोषणा की कि वह अपने 700 से ज्यादा प्रोडक्ट पैक्स के दाम घटा रही है।
Amul Price Cut: चीज, पनीर, घी और चॉकलेट तक सबकुछ सस्ता, जानें कितने गिरे दाम
यह कदम हाल ही में हुए GST सुधारों का फायदा सीधे ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए उठाया गया है. नई कीमतें 22 सितंबर से लागू होंगी और इनमें घी, मक्खन, आइसक्रीम, बेकरी प्रोडक्ट्स और फ्रोजन स्नैक्स जैसे कई सामान शामिल हैं।
कंपनी ने कहा कि यह बदलाव मक्खन, घी, आइसक्रीम, चीज, पनीर, चॉकलेट, बेकरी आइटम्स, फ्रोजन स्नैक्स, कंडेन्स्ड मिल्क, पीनट स्प्रेड और माल्ट-बेस्ड ड्रिंक जैसी कई कैटेगरीज पर लागू होगा. अमूल का मानना है कि कीमत घटने से खासकर आइसक्रीम, चीज और मक्खन की खपत बढ़ेगी और भारत में डेयरी प्रोडक्ट्स की बहुत कम प्रति व्यक्ति खपत को देखते हुए यह बड़ा विकास अवसर बनेगा.
IND W vs AUS W: स्मृति मंधाना के रिकॉर्ड शतक के बावजूद हारी टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया ने जीती सीरीज
36 लाख किसानों के स्वामित्व वाली GCMMF को उम्मीद है कि दाम घटने से प्रोडक्ट्स की मांग और बिक्री दोनों बढ़ेगी. इससे पहले मदर डेयरी ने भी अपने प्रोडक्ट्स की कीमतें घटाने की घोषणा की थी, जो 22 सितंबर से लागू होगी. कीमत करीब 40 रुपए तक कम हुई हैं.
दूध की कीमतों में कोई बदलाव नहीं
पैकेट दूध पर पहले से ही 0% GST था, इसलिए GST सुधारों का असर उस पर नहीं पड़ा है. GCMMF के मैनेजिंग डायरेक्टर जयेन मेहता ने 11 सितम्बर को कहा कि ताज़ा पैकेट दूध पर GST पहले से ही शून्य है, इसलिए इसकी कीमतों में कोई कटौती नहीं की गई है. 36 लाख किसानों के स्वामित्व वाली GCMMF ने कहा कि कीमतों में कमी से उसके डेयरी उत्पादों की मांग बढ़ेगी और इसके टर्नओवर (कुल बिक्री) में भी वृद्धि होगी. यह सहकारी संस्था, जो अपने उत्पाद अमूल ब्रांड के तहत बेचती है. पिछले वित्त वर्ष में इसका राजस्व 11% बढ़कर ₹65,911 करोड़ हो गया है.
GST सुधार
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 3 सितम्बर को 56वीं GST काउंसिल की बैठक के बाद कई GST सुधारों की घोषणा की. कई वस्तुओं को 0% GST में रखा गया. कई उत्पादों को ऊंची दरों से घटाकर 5% और 18% स्लैब में लाया गया।