katniLatestराष्ट्रीय

Amit Shah In Katni 11 अप्रैल को बरही में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह करेंगे विशाल जनसभा को संबोधित, समीक्षा बैठक के साथ जोरदार तैयारियां शुरू

Amit Shah In Katni 11 अप्रैल को बरही में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह करेंगे विशाल जनसभा को संबोधित, समीक्षा बैठक के साथ जोरदार तैयारियां शुरू

Amit Shah In Katni भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह का गुरुवार 11 अप्रैल को विजयराघवगढ़ विधानसभा के बरही नगर में आगमन हो रहा है। श्री शाह बरही में खजुराहो लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी BJP प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद वीडी शर्मा के समर्थन में विशाल आम सभा को सम्बोधित करेंगे। इस सम्बन्ध में तैयारियों को लेकर क्रमशः बरही, विजयराघवगढ़ एवं कटनी में पार्टी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं से लेकर जोन सेक्टर सहयोगियों के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक सोनी, लोकसभा सह संयोजक  पीतांबर टोपनानी, विधायक संजय पाठक, विधानसभा प्रभारी सुरेश सोनी ने अन्य पदाधिकारीयों साथ मिलकर सभा को सफल बनाने को लेकर समीक्षात्मक बैठक कर रूपरेखा तैयार की।

IMG 20240408 WA0032

विधायक श्री पाठक ने बताया कि सर्जिकल स्ट्राइक से लेकर 370 हटाने तक के अनेक बड़े निर्णय में गृह मंत्री की कुशल रणनीति देश ने देखी है। ऐसे ऐतिहासिक फैसले लेने वाले गृहमंत्री का कटनी जिले में आगमन हमारा सौभाग्य है। लिहाजा बरही के विजयनाथ मेला ग्राउंड में केन्द्रीय गृह मंत्री श्री शाह की सभा ऐतिहासिक होगी जिसमे लाखों की संख्या मे जनता पहुंचकर अमित शाह के विचारों को सुनेगी। जनता से खजुराहो से भाजपा प्रत्याशी विष्णुदत्त शर्मा के लिए गृह मंत्री आशीर्वाद मांगेंगे। तैयारी मे कोई कमी नही हो इसका ध्यान हम सभी को रखते हुए आने वाली जनता जनार्दन को भी किसी भी तरह की तकलीफ न हो इसके लिए एक एक कार्यकर्ता को अपना दायित्व निभाना है।

IMG 20240408 WA0035

जिलाध्यक्ष दीपक सोनी टंडन ने कहा कि मेला ग्राउंड में दोपहर 12:30 बजे श्री अमित शाह विशाल आम सभा को संबोधित करेंगे । 1 लाख लोगों की उपस्तिथि के दृष्टिकोण से इस चुनावी सभा को लेकर भाजपा कार्यकर्ता जोर शोर से तैयारियों में जुटे है । लोकसभा के सह संयोजक  पीतांबर टोपनानी ने कहा कि सबके प्रयास, ऊर्जा और नेतृत्व क्षमता के बदौलत यह जनसभा निश्चित तौर पर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में वातावरण को औऱ अधिक सुदृढ करेगी।

इस अवसर पर जिला महामंत्री सुनील उपाध्याय, सतीश तिवारी, नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक, उदयराज सिंह, पीयूष अग्रवाल, राजेश गर्ग, मृदुल द्विवेदी,  मंडल अध्यक्षगण मनीष मिश्रा, केशव यादव, जयवंत सिंह, उत्तम शर्मा भी उपस्थित रहे।

Back to top button