Latestkatni

पुलिस की तत्परता और कार्य कुशलता का कमाल: पानी में डूबे युवक की जान बचाई, देखें वीडियो

पुलिस की तत्परता और कार्य कुशलता का कमाल: पानी में डूबे युवक की जान बचाई

कटनी। आज एक अगस्त को दोपहर करीब 03:00 बजे सूचना मिली कि युवक सोनू पटेल पिता भूरा पटेल उम्र 30 वर्ष नि. झिन्ना पिपरिया तालाब में डूब गया हैं । उक्त सूचना पर डायल 100 एवं थाने का स्टाफ थाना प्रभारी दीमरखेड़ा के हमारा मौके पर रवाना हुआ।

घटना स्थल पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से डियागढ़ तालाब में पानी में डूबी हुई हालत में उक्त व्यक्ति को बाहर निकल गया। जिसे सभी लोग मृत समझ रहे थे जीवित होने की संभावना पर एवं युवक के प्राणों की रक्षा करने के मकसद से युवक को सीपीआर दिया गया सीपीआर देते ही युवक की सांस चलने लगी।

जिसे तत्काल डायल 100 वाहन से पान उमरिया अस्पताल रवाना किया गया रास्ते में निरंतर सीपीआर दिया गया जिससे युवक की सांस लौट आई पान उमरिया अस्पताल पहुंचकर युवक को इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर द्वारा युवक को ऑक्सीजन दिया और खतरे से बाहर होना बताया गया।

उक्त कार्य मैं महत्वपूर्ण भूमिका- थाना प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद शाहिद, सहायक उप निरीक्षक अवध भूषण, डायल 100 में तैनात प्र. आर.सुवचन यादव, आर. पंकज की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

 

Back to top button